अपडेटेड 24 April 2025 at 15:01 IST

'पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजूट है और हम....', PM मोदी की मौजूदगी में पहलगाम आतंकी हमले पर बोले CM नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले मे जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया है।

Follow :  
×

Share


CM Nitish on Pahalgam terror attack | Image: ANI/PTI

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हर तरफ निंदा हो रही है। पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश है तो हमले में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना है। 22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरत घाटी को आतंकियों ने खून से रंग दिया। आतंकियों ने इस बार पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना की निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।


राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बिहार के मधुबनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होने बिहार पहुंचे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम नीतीश ने उनका मंच पर स्वागत किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।

पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट-नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, हम सब जानते हैं कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई लोग मारे गए थे, जो काफी दुखद है। ये घटना निंदनीय है, हम शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। हम आपके साथ हैं और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।

कल्पना से बड़ी सजा आतंकियों को मिलेगी-PM मोदी

वहीं, पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया। यहां पहले तो पीएम मोदी ने पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि दी फिर खुले मंच से आतंक के खात्मा की कसम खाई। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम की धरती को जिन आतंकियों को रक्‍तरंजित किया और जिन्‍होंने इसकी साजिश रची है  उन्‍हें ऐसी सजा मिलेगी जो उन्‍होंने कल्‍पना में भी नहीं सोचा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी दुनिया के जिस भी कोने भी छिपे हो हम उन्हें चुनकर मारेंगे।  आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी।

पीएम मोदी ने दुनिया को दिया संदेश

मधुबनी में जनसभा में दहाड़ मारते हुए पीएम मोदी ने कहा आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने ये बातें अंग्रेजी में कही ताकि दुनिया भर में ये संदेश जाए कि भारत आतंक पर बड़ा प्रहार करने जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: बिहार में खुले मंच से PM मोदी का दहशतगर्तों को लाउड एंड क्लियर मैसेज
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 15:01 IST