अपडेटेड 10 November 2025 at 08:04 IST
Bihar: घर में सो रहा था परिवार, तभी भरभराकर गिरी छत... पटना के दानापुर में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी और 3 बच्चों की मौत
Patna, Danapur News: पटना के दानापुर में एक घर की छत गिरने से मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे के वक्त सभी घर में सो रहे थे। ये मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बना था।
Patna news: बिहार की राजधानी पटना से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। रविवार (9 नवंबर) को दानापुर में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार पांच लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं। यह घर इंदिरा आवास योजना के तहत बना था।
सो रहे थे परिवार के लोग, तभी गिरी छत
हादसा पटना जिले के दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अकिलपुर थाना अंतर्गत मानस नया पानापुर 42 पट्टी गांव में हुआ। यहां बबलू खान (32) अपने परिवार के साथ इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक घर में रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 10 बजे के आसपास मकान की छत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। जिस वक्त ये हादसा हुआ तब बबलू खान, उनकी पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मो. चांद (10), बेटियां रूकशार (12) और चांदनी (2) घर में सो रहे थे।
घटना से गांव में पसरा मातम
अचानक छत गिरने की आई तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने जब तक मलबा हटाया, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान इंदिरा गांधी योजना के तहत बना था और काफी पुराना था। बारिश की वजह से छत जर्जर हो गई थी। दीवारों की नीवें भी कमजोर पड़ गई थीं।
स्कूल में छज्जा गिरने से एक बच्चे की मौत
ऐसी ही एक दुखद घटना बिहार के बगहा में भी घटी। यहां रविवार को आवासीय विद्यालय परिसर में छज्जा गिरने से हादसा हो गया, जिसमें एक बच्चे की जान चली गई। हादसे में दो बच्चे घायल भी हुई हैं। हालांकि, जो छज्जा गिरा, उस परिसर को इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि भवन के छज्जे के नीचे खेल रहे बच्चे खेल रहे थे, तभी उनके ऊपर छज्जा गिर गया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जिसके बाद वहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामले को लेकर प्रशासन की ओर से मुआवजा की घोषणा और जांच का आदेश दिए गए हैं।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 10 November 2025 at 08:04 IST