अपडेटेड 8 January 2026 at 13:33 IST

Bihar: पटना समेत बिहार के 3 सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी पटना समेत प्रदेश के 3 सिविल कोर्ट को धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। ई-मेल में कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Follow :  
×

Share


पटना समेत बिहार के 3 सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी | Image: ANI/Republic

बिहार के कई सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राजधानी पटना समेत प्रदेश के 3 सिविल कोर्ट को धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस और जिला प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी कर कोर्ट को खाली करने का निर्देश दिया है। धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पुलिस और डॉग स्क्वॉड द्वारा सघन जांच किया जा रहा है।

गुरुवार, 8 जनवरी को बिहार के तीन बड़े सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पटना, किशनगंज और गया सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले पटना सिविल कोर्ट को धमकी भरा ई-मेल मिला। मेल में कोर्ट को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर तत्काल कोर्ट परिसर की तलाशी शुरू की गई।

बिहार के तीन सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की टीमों ने पूरे कोर्ट परिसर की जांच कर रही है। प्रवेश और निकास द्वार को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। सभी कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियां कोर्ट में तैनात कर दी गईं है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अभी तक जांच में फिलहाल कुछ मिला नहीं है।

पटना कोर्ट के वकील ने क्या कहा?

पटना कोर्ट के वकील अयांश गोयल ने कहा, "हर एक-डेढ़ महीने में कोर्ट को इस तरह की झूठी धमकियां मिलती रहती हैं। इसके पीछे जो लोग हैं, उनका पता लगाने के लिए कड़ी जांच होनी चाहिए। इन धमकियों से कोर्ट का कीमती समय और साथ ही अपने काम के लिए आने वाले लोगों का समय भी बर्बाद होता है।"

धमकी भरा ई-मेल मिलने से हड़कंप

तीनों कोर्ट्स में एक साथ धमकी मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि यह किसी संगठित साजिश का हिस्सा हो सकता है। पुलिस ई-मेल की जांच कर रही है और साइबर सेल को भी जांच में में शामिल किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी भी कोर्ट परिसर से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुई है, लेकिन धमकी को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की जा रही है। 
 

यह भी पढ़ें: तुर्कमान गेट हिंसा: यूट्यूबर सलमान की तलाश में जुटी पुलिस
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 13:02 IST