अपडेटेड 10 June 2025 at 12:26 IST

'अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह...', लालू की तस्वीर के सामने हाथ फैलाकर तेज प्रताप का इमोशनल पोस्ट के क्या है मायने?

पार्टी और परिवार से अलग-थलग होने के बाद तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है।

Follow :  
×

Share


लालू यादव और तेज प्रताप यादव | Image: Facebook and X

बिहार में चुनावी हलचल के बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। घर  और पार्टी से निकाले जाने के बाद कभी वो सामने आकर अपनी बात तो नहीं रखी है मगर सोशल मीडिया के जरिए अपने भावनाएं जरूर प्रकट करते हैं। तेज प्रताप ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने पिता की तस्वीर के साथ इमोशनल पोस्ट साझा किया है, इस पोस्ट ने  उनके मन की स्थिति को उजागर कर दिया है।


तेज प्रताप यादव इन दिनों व्यक्तिगत विवादों को लेकर पार्टी और परिवार दोनों से दूर हैं। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव संग तस्वीर वायरल होने के बाद RJD प्रमुख लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया। उनके इस एक्शन पर तेज प्रताप ने कभी सामने आकर रिएक्शन तो नहीं दिया, मगर सोशल मीडिया के जरिए बीच-बीच में अपनी दिल की बात जरूर बता रहे हैं। अब उनका एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तेज प्रताप यादव का नया पोस्ट

तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव की एक तस्वीर के नीचे बांहे फैलाए  खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है,"अंधेरा जितना गहरा होगा, सुबह उतनी ही नजदीक होगी।" दीवार पर लगी तस्वीर में लालू यादव हंसते नजर आ रहे हैं।

पहले भी सत्य के मार्ग पर चलने की कही थी बात

बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव ने 3 दिन पहले 7 जून को भी अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिखी थी। समर्थकों के साथ कुछ तस्वीरें को शेयर करत हुए तेज प्रताप ने पोस्ट में कैप्शन में लिखा था- सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति होता सदा विजय'।

कौरव और पांडव युद्ध की चर्चा

तेज प्रताप ने आगे लिखा था, हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है। राजा हरीश चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त किया। पाडवों ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था।

क्यों चर्चा में तेज प्रताप?

बता दें कि बीते दिनों तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव संग एक तस्वीर पोस्ट कर दावा किया गया था वो उनके साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। हालांकि बाद में उन्होंने फोटो डिलीट कर दी थी और अकाउंट हैक होने की बात कही। मगर उनके इस एक्शन से नाराज पिता लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल दिया।

यह भी पढ़ें: पटना में बाइक सवार युवकों को 2 अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 12:26 IST