अपडेटेड 27 May 2025 at 22:42 IST

Tej Pratap-Anushka Row: क्या तेज प्रताप और अनुष्का यादव की हुई है शादी? सुनिए भाई आकाश यादव ने रिपब्लिक से क्या कहा

Tej Pratap-Anushka Controversy: क्या तेज प्रताप और अनुष्का यादव की हुई है शादी? सुनिए अनुष्का के बड़े भाई आकाश यादव ने रिपब्लिक से बातचीत में क्या कहा है।

Follow :  
×

Share


क्या तेज प्रताप-अनुष्का की हो गई है शादी? सुनिए आकाश यादव ने क्या कहा। | Image: X/Republic

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव मामले को लेकर इन दिनों बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। इस बीच अनुष्का यादव के भाई की भी इस पूरे मामले में एंट्री हो गई है। रिपब्लिक भारत ने अनुष्का के बड़े भाई आकाश यादव से इस पूरे मामले को लेकर उनस बातचीत की। वहीं उनसे ये भी पूछा गया कि क्या अनुष्का और तेज प्रताप की शादी हुई है। इसका उन्होंने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं।

अनुष्का और तेज प्रताप की शादी को लेकर जब आकाश से सवाल किया गया तो इस बात से ना तो उन्होंने इनकार किया और ना ही साफ शब्दों में हामी भरी। उन्होंने कहा, "कानून और संविधान ये कहता है कि जो कपल बालिग हैं, आप उसके बारे में कोई टीका-टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। मैं उसका बड़ा भाई हूं, मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उसके मान-सम्मान की रक्षा करूं। मेरी यह जिम्मेदारी नहीं है कि मैं उसे निजी जीवन में घुसू और पूछूं कि तुम्हारा किसके साथ क्या चल रहा है। जब पूरा मामला सामने आया, तो मैंने सभी चीजों को बस धैर्य से देखा। बुरा इस बात का लगा कि बिना संवाद का बिना किसी बात का तेज प्रताप के खिलाफ इतना कठोर एक्शन लिया गया। मैं इसकी निंदा करता हूं।"

मैं वेट एंड वॉच की स्थिति में हूं: आकाश यादव

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सबसे अनुभवी और बुजुर्ग लालू प्रसाद यादव जी हैं। हमने साफ कहा है कि लालू यादव दो परिवार के मान-सम्मान का पहल लालू य़ादव करें। मैं वेट एंड वॉच की स्थिति में हूं। उधर से जो जवाब आएगा, इधर से भी फिर उसी हिसाब से जवाब दिया जाएगा।

तेज प्रताप हो या अनुष्का... कोई लावारिस नहीं- आकाश यादव

आकाश यादव ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में बहुत सारे लोग हैं, जो लालू यादव और आकाश यादव के नाम पर एक आध लाख का कुछ उगाही हो जाए, उसके फेरी में हैं। मैं यही चीज कहना चाहता हूं कि चाहे तेजप्रताप हो या अनुष्का यादव है, लावारिस कोई नहीं है। सबका अपना परिवार है, माता-पिता हैं। ये तय करना होगा कि क्या लालू यादव ने किसी को घर का मुखिया बनाया है?

इसे भी पढ़ें: 'हाथ जोड़कर लालू जी से आग्रह है कि दो परिवार का चरित्र हनन...', तेजस्वी-ऐश्वर्या तलाक विवाद पर बोले अनुष्का के भाई आकाश यादव
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 22:42 IST