अपडेटेड 27 May 2025 at 22:01 IST
'हाथ जोड़कर लालू जी से आग्रह है कि दो परिवार का चरित्र हनन...', तेजस्वी-ऐश्वर्या तलाक विवाद पर बोले अनुष्का के भाई आकाश यादव
तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने जारी विवाद पर राजद सुप्रीमो लालू यादव से आग्रह किया है कि इस मामसले में दोनों परिवारों का चरित्र हनन ना होने दे।
- भारत
- 2 min read

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की अनुष्का यादव संग वाली तस्वीर ने बिहार की राजनीति में बवाल मचा दिया है। अनुष्का यादव और तेजप्रताप यादव के रिश्ते पर पहली बार अनुष्का के भाई आकाश यादव सामने आकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने लालू परिवार से हाथ जोड़कर भावुक अपील की है कि अनुष्का यादव लावारिस नहीं है। दोनों बालिग हैं, लेकिन दो परिवारों की इज्जत मिट्टी में न मिले, इसकी जिम्मेदारी सभी की है।
अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने कहा, "दूसरे की हरकत पर अगर आप सफाई देंगे, तो फिर उस बात में कोई वजन नहीं है। जिन्होंने पोस्ट किया है जब वो बोलेंगे तो ज्यादा स्पष्ट बातें सामने आएंगे। क्योंकि, उस प्रकरण के बाद जो चीजें हम देख रहे हैं, वो सब सोशल मीडिया पर है। कोई बातचीत नहीं है। हम हाथ जोड़कर लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से आग्रह करेंगे कि दो परिवार का जो चरित्रहनन हो रहा है, उसे रोकने की पहल करें। और सार्वजनिक मंचों पर जो इस तरह के ट्वीट और अन्य चीजें का जो दौर चल रहा है, उसपर अविलंब अंकुश लगाया जाए।"
तेज प्रताप-ऐश्वर्या के तलाक पर क्या बोले आकाश यादव?
तेज प्राताप और ऐश्वर्या राय के तलाक को लेकर जब अनुष्का के भाई से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर ऐश्वर्या जी ने जो भी कहा है, उसे सुनने के बाद मुझे लगता है कि जिन लोगों ने ये शादी कराई है, उनका नाम बाहर आना चाहिए। जिस दिन तलाक का मामला पब्लिक डोमेन में आया था, उस दिन आकाश यादव पूरी टीम के साथ द सर्कुलर रोड में मौजूद था या नहीं, मैंने ये साबित किया था या नहीं कि मेरा इसमें कोई हाथ नहीं है। जो लोग तलाक की प्रक्रिया में थे, वो लालू यादव के पीए कैसे हो गए? वो अचानक से लालू परिवार के प्रिय कैसे हो गए।
तेज प्रताप हो या अनुष्का... कोई लावारिस नहीं- आकाश यादव
आकाश यादव ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में बहुत सारे लोग हैं, जो लालू यादव और आकाश यादव के नाम पर एक आध लाख का कुछ उगाही हो जाए, उसके फेरी में हैं। मैं यही चीज कहना चाहता हूं कि चाहे तेजप्रताप हो या अनुष्का यादव है, लावारिस कोई नहीं है। सबका अपना परिवार है, माता-पिता हैं। ये तय करना होगा कि क्या लालू यादव ने किसी को घर का मुखिया बनाया है?
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 19:55 IST