अपडेटेड 29 January 2024 at 18:10 IST

Samrat Chaudhary रामलला के चरणों में खोलेंगे पगड़ी, बिहार के डिप्टी CM बनते ही किया बड़ा ऐलान

सम्राट चौधरी ने राज्य का उपमुख्यमंत्री बनते ही बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वो अपनी पगड़ी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में खोलेंगे। 

Follow :  
×

Share


Samrat Chaudhary Big Announcement : बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य का उपमुख्यमंत्री बनते ही बड़ा ऐलान किया है। रिपब्लिक  से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी पगड़ी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में खोलेंगे।  

सम्राट चौधरी ने कहा, “दो चीज बड़ी स्पष्ट है जब मेरी मां मुझे छोड़कर गईं थीं तब मैंने पगड़ी बांधी थी, दूसरा प्रधानमंत्री ने मुझे बिहार में विरोधी दल का नेता बनाया, पार्टी का अध्यक्ष बनाया, पार्टी का सम्मान जो मेरे लिए स्पष्ट दिखता है। भारतीय जनता पार्टी मेरे लिए मां के समान है। मेरी मां तो मुझे छोड़कर परलोक चली गई लेकिन दूसरी मां के सम्मान के लिए, जब प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार के प्रस्ताव को मान लिया तो हमें लगे कि जिस पार्टी ने हमें इतना सम्मान दिया, मां की तरह प्यार किया हो, उसके लिए हमने तय किया कि हम अयोध्या जाएंगे और क्योंकि मैं लव-कुश समाज से आता हूं, प्रभु श्रीराम का वंशज हूं, इसलिए अयोध्या के भव्य राम मंदिर में अपनी पगड़ी को भी खोलूंगा और अपने सर को मुड़ाकर भगवान राम के चरणों में समर्पित करूंगा।”

बिहार के विकास की गति को बढ़ाना है- सम्राट चौधरी

बिहार में बदली राजनीतिक परिस्थिति पर डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार पहले से जान रहे थे फिर भी जो स्थिति उत्पन्न हुई कि एक तो जेडीयू को लगातार लोग तोड़ना चाहते थे, विकास को बाधित करना शुरू किए, भ्रष्टाचार बढ़ रहा था, जो स्थिति उत्पन्न हुई उसे देखते हुए भाजपा के लिए स्पष्ट संदेश था कि बिहार को बचाना है, बिहार के विकास की गति को बढ़ाना है, बिहार के विकास को रुकने नहीं देना है। जब नीतीश कुमार का प्रस्ताव आया तो बीजेपी के नेतृत्व ने राज्य नेतृत्व से सलाह की सभी से राय लेकर कहा कि जेडीयू के साथ जाना चाहिए। इसलिए हमने ये निर्णय लिया।   

इसे भी पढ़ें: बिहार में NDA सरकार में होगा चौतरफा विकास, लोकसभा में जीतेंगे सभी 40 सीट- चिराग पासवान

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 29 January 2024 at 16:46 IST