अपडेटेड 20 June 2025 at 10:47 IST
10 दिन के अंदर जान से मार देंगे..., RLM अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को फोन पर मिली धमकी; लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आया नाम
RLM के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की गंभीर धमकी मिली। बताया जा रहा है कि उन्हें यह धमकी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई के नाम से दी गई।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें गुरुवार रात को एक के बाद एक कई अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाला खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई गैंग का बता रहा था। उन्हें SMS पर भी जान मारने की धमकी भेजा गया। कुशवाहा ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है।
उपेंद्र कुशवाहा की शिकायत के बाद सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क हो गई है और कॉल्स व मैसेज के सोर्स को ट्रैक करने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने इसकी जानकारी आज, शुक्रवार को मीडिया को भी दिया। कुशवाहा ने बताया कि एक घंटे के भीतर कई बार कॉल और एक धमकी भरा एसएमएस भेजा गया, जिसमें लिखा था, 10 दिन में तुम्हें मार देंगे।
उपेंद्र कुशवाहा को फोन पर मिली धमकी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने पर RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, हमारे फोन पर देर शाम कॉल आया उसमें जान से मारने की धमकी थी। 10 दिन के अंदर जान से मार दूंगा, पुलिस के आगे मुंह मत खोलना जैसे बातें कही गई थी 2-3 नंबरों से फोन आया, मैसेज भी भेजा गया। पुलिस को जानकारी दे दी गई है। ये जांच का विषय है। पुलिस इसकी जांच करेगी। बोलने वाला खुद को बिश्नोई गैंग का बता रहा था। सच का पता पुलिस को लगाना है।
लॉरेंस बिश्वोई गैंग का जुड़ा नाम
कुशवाहा ने बताया कि फोन करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्वोई गैंग का सदस्य बता रहा था। धमकी देने वाला इस बात पर नाराज था कि वे अपराध, पुलिसिया कार्रवाई या आरजेडी के खिलाफ खुलकर कुछ नहीं बोलते। कुशवाहा ने घटना की सूचना तत्काल पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस धमकी से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले आज बिहार को बड़ी सौगात देंगे PM मोदी
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 10:47 IST