अपडेटेड 15 December 2025 at 19:39 IST

Bihar: CM नीतीश कुमार ने मंच पर मुस्लिम महिला डॉक्टर का खींचा हिजाब तो RJD ने उठाए सवाल, VIDEO हुआ VIRAL

Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की है। RJD ने इसका वीडियो जारी किया है।

Follow :  
×

Share


नीतीश कुमार ने मुस्लिम महिला डॉक्टर का खींचा हिजाब | Image: Video Grab

Nitish Kumar Viral Video: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में एक बार फिर एक विवाद के केंद्र में आ गया हैं। एक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार एक मुस्लिम महिला छात्रा के चेहरे पर लगे हिजाब को हटाने की कोशिश करते हुए नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो सामने आते ही कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताया शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नीतीश कुमार का ये वीडियो X पर शेयर किया है। जिसने बिहार की सियासत में नई बहस छेड़ दी है। राष्ट्रीय जनता दल ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं। RJD ने वीडियो के साथ लिखा, “यह क्या हो गया है नीतीश जी को? मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है।”

क्यों हटाया हिजाब?

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान जब एक मुस्लिम छात्रा को डिग्री देने की बारी आई, तो नीतीश कुमार ने उसकी पहचान की पुष्टि के लिए हिजाब हटाने को कहा। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि नीतीश कुमार ने खुद ही महिला छात्रा के चेहरे से कवर को हटाने की कोशिश की। इसके बाद मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए डिग्री सौंपते हुए नजर आए। इस एक पल ने पूरे आयोजन का माहौल बदल दिया।

कहां का है ये वीडियो?

यह वीडियो सोमवार को बिहार की राजधानी पटना का है। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में 1283 आयुष चिकित्सकों (आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक एवं यूनानी) के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश के साथ मंच पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कौन है लश्कर का टॉप कमांडर साजिद जट्ट? जिसका पहलगाम आतंकी हमले को लेकर NIA की चार्जशीट में आया नाम

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 December 2025 at 19:09 IST