अपडेटेड 22 November 2025 at 08:18 IST
'लालू जी से बड़ा परिवारवाद का कोई उदाहरण, उन्होंने ही...', RJD के आरोपों पर बोले मंत्री रामकृपाल यादव, विभाग बंटवारे को लेकर भी कही बड़ी बात
बिहार सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव ने RJD के परिवारवाद के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में लालू जी से बड़ा परिवारवाद का कोई उदाहरण नहीं है।
Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो गया है। 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। नीतीश के साथ अन्य 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। अब इन सभी के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) परिवारवाद के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर हमलावर है। अब RJD के आरोपों पर मंत्री रामकृपाल का पलटवार आया है।
नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी के रामकृपाल यादव को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें कृषि विभाग का जिम्मा दिया गया है। शुक्रवार देर शाम बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद रामकृपाल यादव ने CM नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात पर उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेने गया था। उन्होंने नई जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन कर सकूं। विकसित बिहार बनाने में अपना योगदान दूं। उनका आशीर्वाद लेकर बिहार वासियों की भलाई के लिए काम करूंगा।"
लालू जी से बड़ा परिवारवाद का कोई उदाहरण नहीं-रामकृपाल यादव
वहीं, जब पत्रकारों ने रामकृपाल यादव से RJD के परिवारवाद के आरापों पर सवाल किया तो जवाब में उन्होंने कहा, विपक्ष ये जो आरोप लगा रहा है, पहले अपने गिरेबान में झांके। पूरे बिहार की राजनीति को अगर कोई परिवार में बदला है तो वो RJD ने ही बदला है। लालू जी से बड़ा परिवारवाद का कोई उदाहरण नहीं है। हमारी पार्टी ने परिवारवाद को बढ़ाने देने का कोई काम नहीं किया है।
RJD ने लगाया परिवारवाद का आरोप
बता दें कि RJD ने नीतीश कैबिनेट में शामिल 10 मंत्रियों की लिस्ट जारी की थी जिनका किसी न किसी रूप से राजनीतिक परिवार से संबंध रहा है। उस लिस्ट में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश का भी नाम शामिल है। दीपक को सीएम नीतीश के मंत्रिमंडल में बिना विधायक का चुनाव लड़े ही शामिल किया गया है। ऐसे में RJD ने दीपक प्रकाश को मंत्री बनाए जाने को लेकर तीखा हमला बोला है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 08:18 IST