अपडेटेड 25 July 2025 at 14:39 IST
'वो बचपन से ही बोरिंग रोड पर गुंडई...', सम्राट चौधरी पर राबड़ी देवी का विवादित बयान, कल तेजस्वी के साथ विधानसभा में हुई थी तू-तू मैं-मैं
बिहार में जारी SIR को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम ले रहा है। मानसून सत्र के आखिरी दिन भी इस पर जमकर हंगामा हुआ। इस बीच सम्राट चौधरी पर राबड़ी देवी ने विवादित बयान दिया है।
बिहार में जारी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी बवाल जारी है। विपक्ष सदन से लेकर सड़क तक इस मुद्दे को लेकर बवाल कर रही है। मॉनसून सत्र के दौरान JDU और RJD नेताओं के बीच सदन के अंदर तीखी नोकझोंक भी देखने को मिला। सीएम नीतीश के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच भी तीखी बहस देखने को मिली। अब पूर्व सीएम और RJD नेता राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर विवादित बयान दिया है।
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन भी SIR पर जमकर हंगामा हुआ शुक्रवार को भी राजद नेता राबड़ी देवी और अन्य नेताओं ने चुनाव आयोग द्वारा जारी SIR के खिलाफ विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर लिए चुनाव आयोग और नीतीश सरकार के खिलाफ RJD नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। सभी काले कपड़े में सदन पहुंचे थे जिस पर सीएम नीतीश ने तंज भी कसा।
मानसून सत्र के आखिरी दिन SIR पर हंगामा
SIR मुद्दे पर राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, बिहार की जनता, गरीबों का सवाल है हम विरोध करेंगे। जो लोग बाहर गए हैं उन्हें तो वोटर आईडी कार्ड नहीं मिलेगा और वे वोट से वंचित हो जाएंगे इसलिए हम लोग घेराव कर रहे हैं। गलत के खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा। गरीब का हक मारने नहीं दें।
सम्राट चौधरी बोरिंग रोड में लड़कियों को छेड़ते थे-राबड़ी देवी
वहीं, सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में जब पूर्व सीएम राबड़ी देवी से ये सवाल किया, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सदन में कहा कि आपके शासन काल में बिहार में गुंडागर्दी होती थी? इसके जवाब में जो राबड़ी देवी ने कहा उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर राबड़ी देवी ने कहा, "वह बचपन से ही बोरिंग रोड पर गुंडागर्दी करते थे। मैंने उन्हें बचपन से देखा है। वे वहां लड़कियों को छेड़ते थे, वे क्या दूसरे को गुंडागर्दी के बारे में बताएगा।"
सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस
इससे पहले गुरुवार को विधानसभा में सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, "आपकी सरकार ने एक ईमानदार पत्रकार को जो ग्राउंड रियलिटी को चेक कर रहा था, उस पर आप लोगों ने FIR करा दिया। इसी बीच सम्राट चौधरी ने कहा आप कौन होते हैं, जिसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि आप कौन होते हो, इस पर फिर सम्राट चौधरी ने कहा, "जिसका बाप अपराधी हो गया, वो क्या बोलेगा, जिसका बाप बिहार का लुटेरा हो, वो क्या बोलेगा।"
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बायन पर दोनों ओर से हंगामा होने लगा, जिसके बाद जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "ज्यादा जोर से बोलोगे तो गीला हो जाएगा।" इसके बाद हंगामा और बढ़ गया और स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दिया था। अब राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम को लेकर जैसी बातें कही है, उस पर बवाल होना तय माना जा रहा है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 25 July 2025 at 14:39 IST