अपडेटेड 13 November 2024 at 14:14 IST
Bihar: PM मोदी ने दरभंगा में AIIMS की रखी आधारशिला, CM नीतीश की तारीफ में कही बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद सुशासन आया, जबकि पिछली सरकारों ने झूठे वादे किए थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद सुशासन आया, जबकि पिछली सरकारों ने झूठे वादे किए थे और कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं की। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी और राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में बहुत विकास हो रहा है और राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ रोकने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार 11,000 करोड़ रुपये की परियोजना चला रही है।
नीतीश कुमार को बिहार की जनता की चिंता-PM मोदी
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले की सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई और उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य के हालात में सुधार हुआ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए और उन्होंने ‘जंगल राज’ समाप्त किया। मोदी ने कहा, ‘‘हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की एक लाख सीट जोड़ी हैं; 75,000 सीट और जोड़ी जाएंगी।’’
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 November 2024 at 14:14 IST