अपडेटेड 13 August 2025 at 13:19 IST
'गुजरात के लोग बिहार के वोटर...', तेजस्वी ने SIR को लेकर फिर EC पर बोला हमला, JDU का करारा पलटवार, लोगों को भ्रम जाल में मत डालें
RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में जारी SIR को लेकर फिर सवाल उठाया है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया अब पटना के वोटर बन गए हैं।
बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी घमासान रूकने का नाम ले रहा है। विपक्ष लगातार इसे लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार दाबा कर रहे हैं कि प्रदेश में बीजेपी के कई नेताओं के पास दो-दो EPIC नंबर है। अब तेजस्वी ने दावा किया गया है कि गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं। भाजपा के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी SIR पर कड़ा एतराज जता रहें हैं। वो हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए-नए खुलासे कर रहे हैं। अब तेजस्वी दावा कर रहे हैं कि गुजरात के लोग बिहार के वोटर बन रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है किमुजफ्फरपुर की मेयर जो भाजपा की बड़ी नेत्री हैं, निर्मला देवी उनके पास भी दो-दो EPIC नंबर आईडी हैं। तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, भाजपा के प्रभारी भीखूभाई दलसानिया पटना के वोटर बन गए हैं।
भीखूभाई दलसानिया अब पटना के वोटर-तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे कहा, भीखूभाई दलसानिया ने अपना आखिरी वोट 2024 में गुजरात में डाला, लेकिन वो अभी भी पटना के वोटर हैं। गुजरात में उनका नाम कट गया था, लेकिन गौर करने वाली बात है कि अभी पांच साल भी नहीं हुए और आप जगह बदलकर वोट देने लगे। जब बिहार चुनाव खत्म हो जाएगा, तो नाम कटवाकर वो कहां जाएंगे? ये एक साजिश है जिसे आप सभी को समझना होगा। भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बेईमानी कर रही है।
मुजफ्फरपुर की मेयर के पास दो EPIC नंबर
राजद नेता ने यह भी दावा किया कि मुजफ्फरपुर की मेयर जो भाजपा की बड़ी नेत्री हैं, निर्मला देवी जिनके एक नहीं बल्कि एक ही विधानसभा के दो-दो EPIC नंबर आईडी हैं। भाजपा के साथ मिलकर चुनाव आयोग भारी षड्यंत्र रच रहा है और भाजपा को चुनाव के दौरान मदद पहुंचाने के लिए, विपक्ष दलों के मतदाताओं और गरीब मतदाताओं को मृत बता दिया जाता है, उनका नाम काट दिया जाता है लेकिन भाजपा के लोगों को एक नहीं अनेक EPIC नंबर दिए जाते हैं।
तेजस्वी के आरोपों पर JDU का पलटवार
तेजस्वी के आरोपों पर करारा पलटवार करते हुए JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, मेरी सामान्य समझ काम कर रही है लेकिन आपकी(तेजस्वी यादव) समझ काम क्यों नहीं कर रही है? SIR का मतलब ही यही है कि किसी डबल EPIC नंबर को डिलीट करना, मृतक के नाम हटाना जिसका ड्राफ्ट भी जारी किया गया है। बूथ स्तर के एजेंट नियुक्त करने का अधिकार हर एक दल को है। सवाल यह है कि क्या दोहरी प्रदिष्टि कायम रहनी चाहिए या मृतकों का नाम कायम रहना चाहिए?
भ्रम के जालने में डालने बंद करें-नीरज कुमार
नीरज कुमार ने आगे कहा, अभी जो ड्राफ्ट जारी किया गया है उसमें सीमांचल में जहां 24 में से 12 सीटें NDA ने जीती थीं, 7 सीटें महागठंबधन ने जीतीं, 5 AIMIM ने जीतीं, सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम कटे हैं। इससे तो NDA को ही घाटा होगा... सबसे कम नाम मगध क्षेत्र में काटे गए हैं जहां INDIA महागठबंधन मजबूत था। ऐसे में आप किसे भ्रम जाल में डाल रहे हैं? राहुल गांधी को?
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 August 2025 at 12:43 IST