अपडेटेड 10 July 2025 at 20:28 IST

BREAKING: रक्तरंजित हुआ पटना, बालू करोबारी को बदमाशों ने गोलियों से भूना; 5 दिनों में 2 बड़े कारोबारियों की हत्या से हड़कंप

बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। बिहार के जाने माने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या को अभी 5 दिन ही गुजरे कि बदमाशों ने बालू करोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।

Follow :  
×

Share


रक्तरंजित हुआ पटना, बालू करोबारी को बदमाशों ने गोलियों से भूना; 5 दिनों में 2 बड़े कारोबारियों की हत्या से हड़कंप | Image: Pixabay

बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। बिहार के जाने माने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या को अभी 5 दिन ही गुजरे कि बदमाशों ने बालू करोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।  घटना के बाद पटना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर ही कारोबारी को गोली मार दी। वो अपने बागीचे में टहल रहे थे।

गोली लगने से घायल रमाकांत को परिजन बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामाकांत कई वर्षों से बालू कारोबार से जुड़े थे। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजन ने बताया कि 15 साल पहले रमाकांत के भाई उमाकांत यादव की भी गोली मारकर हत्या की गई थी।

बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस

मृतक रमाकांत यादव इलाके के जाने-माने बालू कारोबारी थे, जिनकी किसी से पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने हत्या के इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

बता दें, इससे पहले पटना में गोपाल खेमका को 4 जुलाई रात की साढ़े 11 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र में बदाशों ने उनके घर के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि खेमका को प्रॉपर्टी विवाद में गोली मारी थी।

इसे भी पढ़ें- BREAKING: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी; 3 दिन पहले ही कनाडा में खोला था Kap's Cafe

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 July 2025 at 19:05 IST