अपडेटेड 20 March 2025 at 11:33 IST
'न झुका हूं, न झुकूंगा...', बिहार में पोस्टर की राजनीति, लालू के समर्थन में लगा दिए गए पोस्टर- टाइगर अभी जिंदा है
लालू प्रसाद यादव पहले से ही सजायाफ्ता हैं। चारा घोटाले के नाम से मशहूर पशुपालन घोटाला के पांच मामलों में वो लगभग आधी सजा काट चुके हैं।
Lalu Yadav Poster: बिहार में पोस्टर की राजनीति शुरू हो चुकी है। लालू प्रसाद यादव के समर्थन में गुरुवार को पटना में पोस्टर टंग गए। ये उस समय हुआ जब ठीक एक दिन पहले लालू यादव से लैंड फोर जॉब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम में पूछताछ की। गुरुवार को लालू यादव के समर्थन में उनके पटना स्थित आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए, जिस राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो को टाइगर बताया गया है।
दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि लालू प्रसाद यादव पहले से ही सजायाफ्ता हैं। चारा घोटाले के नाम से मशहूर पशुपालन घोटाला के पांच मामलों में वो लगभग आधी सजा काट चुके हैं। अभी लालू प्रसाद यादव झारखंड हाईकोर्ट से जमानत लेकर लंबे समय से जेल से बाहर हैं। हालांकि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के तथाकथित घोटाले में उन्हें ईडी जांच का सामना करना पड़ रहा है। उसी सिलसिले में पिछले दिन पूछताछ हुई। अब लालू का समर्थन करते हुए पोस्टर पटना में लगा दिए गए हैं। पोस्टरों पर लिखा है, 'न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।'
लालू यादव बुधवार को ईडी के सामने पेश हुए
प्रवर्तन निदेशालय ने लालू से कथित लैंड फोर जॉब घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की। राजद प्रमुख बुधवार को ईडी के सामने पेश हुए। इसके पहले मंगलवार को लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव भी मामले से जुड़े विवाद में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए थे। लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर भूमि के बदले रेलवे में नौकरी हासिल करने के लिए अपने प्रभाव का दुरुपयोग करने का आरोप है।
लालू की पेशी पर बिहार में गरमाई थी राजनीति
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खिलाफ 'राजनीतिक प्रतिशोध' के कारण मामले दर्ज किए जा रहे हैं। सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि इससे राजद मजबूत होगी और बिहार में सत्ता में आएगी। हालांकि बाद में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया था और कहा कि बिहार को भ्रष्ट परिवार से कोई मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। गिरिराज सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहता है, जिसका अर्थ है कि नीतीश कुमार अधिक उपयुक्त और भरोसेमंद नेता हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 11:33 IST