अपडेटेड 28 August 2025 at 08:36 IST

Bihar: पटना के स्कूल में दर्दनाक हादसा, बाथरूम में छात्रा को जिंदा जलाने का आरोप; गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

राजधानी पटना के सरकारी स्कूल में एक छात्रा को बाथरूम में जलाने का गंभीर आरोप लगा है। छात्रा गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है। वहीं, स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि छात्रा ने खुद को आग लगा ली थी।

Follow :  
×

Share


बाथरूम में छात्रा को जिंदा जलाने का आरोप | Image: X/ANI

राजधानी पटना के एक सरकारी स्कूल में दर्दनाक हादसा हुआ है। स्कूल के बाथरूम में 5वीं क्लास की एक जली हुई नाबालिग छात्रा मिली, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है। छात्रा के परिजनों ने स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि छात्रा ने खुद आग लगाई है।

 

पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में स्थित आमला टोला कन्या विद्यालय में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कक्षा 5 की एक छात्रा स्कूल के बाथरूम में जली हुई अवस्था में मिली, जिसके बाद बवाल मच गया। दमडीया की रहने वाली 12 साल की छात्रा को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

बाथरूम में जल रही थी छात्रा

पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह की प्रार्थना के तुरंत बाद, सुबह करीब 10 बजे हुई। कुछ छात्राएं शौचालय गईं और वहां से धुआं निकलते देखा और शिक्षकों को सूचित किया। स्थानीय पुलिस की मदद से बाथरूम का दरवाजा खोला गया और पाया गया कि छात्रा आग में जल रही थी। पटना SP दीक्षा ने बताया कि लड़की की हालत गंभीर है। FSL की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और CCTV भी चेक किया गया है। मामले में FIR दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

परिजनों ने लगाया शिक्षक पर गंभीर आरोप

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया। दरअसल, छात्रा के परिजनों ने स्कूल के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा के भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने स्कूल के एक शिक्षक पर डराने धमकाने का आरोप लगाया था। वहीं, पड़ोसियों ने भी कहा कि बच्ची सुबह हंसते-खेलते स्कूल गई थी। बच्ची ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे जलाया गया है।

हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस मामले की हत्या या आत्महत्या हर एंगल से जांच कर रही है। FSL की प्रारंभिक जांच और बरामद केरोसिन डिब्बे से इस घटना के पीछे की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सेंट्रल SP दीक्षा ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर दिल्‍ली में 'महापाप', गणपति पंडाल के पीछे युवक की हत्या
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 28 August 2025 at 07:57 IST