अपडेटेड 19 July 2025 at 08:43 IST

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल 5 बदमाश गिरफ्तार, हत्या के बाद सड़क पर मनाया था जश्न

Bihar News : पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस STF ने 48 घंटे के अंदर ही हत्याकांड में शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow :  
×

Share


Paras Hospital Murder Updates : बिहार की राजधानी पटना में पारस हॉस्पिटल के अंदर हुई चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से पटना पुलिस STF ने छापेमारी कर हत्याकांड में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।

बिहार पुलिस ने बंगाल में छापेमारी करके इन पांचों को गिरफ्तार किया है। कानून प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी को पटना लाया जाएगा। गिरफ्तार किए पांचों आरोपी हत्याकांड में शामिल थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि कुछ और लोग भी इस पूरे मामले में शामिल है, जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

6 बदमाशों ने दिया हत्याकांड को अंजाम

पटना के हाई सिक्योरिटी पारस अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर 6 हमलावर सवार दिखाई दिए जिनमें से एक के हाथ में पिस्टल थी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी हाथ में पिस्टल लेकर जश्न मनाते हुए मौके से फरार हुए थे।

पूरी तरह बेखौफ दिखे बदमाश

बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या की थी। चंदन, बेऊर जेल से पैरोल पर बाहर आया था और पारस हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहा था। वो बक्सर में हुई केसरी नामक पेंट कारोबारी की हत्या के मामले में आरोपी था। उस पर हत्या और गैंगवार समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पहले बक्सर में चंदन-शेरू गैंग का आतंक था, लेकिन बाद में विवाद के चलते शेरू और चंदन अलग-अलग हो गए।

सामने आए CCTV में बदमाशों के चेहरे पर जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। यहां तक की उन्होंने अपने चेहरे भी नहीं ढके थे। वारदात को अंजाम देने आए पांचों बदमाशों के पास हथियार थे और वो बहुत आसानी से पिस्टल को लोड कर मरीज वाले वार्ड में चले गए।

ये भी पढ़ें: मगरमच्छ ने बनाया महिला को निवाला, पहले उतारा मौत के घाट, फिर मुंह में दबोचकर 500 मीटर तक खींचा शव; खौफनाक VIDEO
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 19 July 2025 at 08:20 IST