अपडेटेड 11 May 2025 at 11:20 IST

पटना एयरपोर्ट पर पानी की पाइप में मिली महिला की अर्द्धनग्न लाश, बलात्कार के बाद हत्या का शक;बिहार में हैवानियत से मचा हाहाकार

जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की निर्माणाधीन नई टर्मिनल बिल्डिंग से एक 32 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया।

Follow :  
×

Share


पटना एयरपोर्ट पर पानी की पाइप में मिली महिला की अर्द्धनग्न लाश, बलात्कार के बाद हत्या का शक;बिहार में हैवानियत से मचा हाहाकार | Image: Pixabay

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की निर्माणाधीन नई टर्मिनल बिल्डिंग से एक 32 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया। शव बारिश के पानी निकालने के लिए लगाए गए करीब 20 इंच के मोटे पाइप के अंदर था। जानकारी के मुताबिक घटना उस समय सामने आई जब निर्माण कार्य में लगे श्रमिक शनिवार शाम पाइपलाइन की फिटिंग चेक कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने एक पाइप को खोलकर देखा, उन्हें अंदर महिला का शव दिखाई दी।

आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ रेप कर उसकी हत्या की गई है।  फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी में भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। महिला की शिनाख्‍त अभी तक नहीं हो पाई है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि महिला की गतिविधियों और हवाई अड्डे परिसर में उसकी मौजूदगी के समय का पता लगाया जा सके। साथ ही, पुलिस स्थानीय थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है।

ऐसे पता चला कि पाइप में है महिला की लाश

बारिश का पानी निकालने के चार पाइपें लगी हैं। तीन पाइपों से पानी निकल रहा था, जबकि एक पाइप से पानी रिस रहा था। इंजीनियर ने इसका पता लगाने के लिए पाइप को कटर से काटा तो उसमें एक महिला का शव मिला। शव अर्धनग्न अवस्था में पाइप में था। एयरपोर्ट के थानेदार ने बताया कि महिला का शव दो दिन पुराना लग रहा है। वहीं इस मामले में पटना सचिवालय की एएसपी अनु कुमारी ने बताया कि महिला की पहचान करने लिए पुलिस टर्मिनल बिल्डिंग में काम करने वालों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि पाइप लाइन बिछाने वाले कर्मी महिला की हत्या में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि हत्या के बाद महिला के शव को पाइप में ठूस दिया गया था।

पुलिस पाइप लाइन बिछाने वाले कर्मचारियों से जानकारी ले रही है। उनसे पूछताछ होगी। घटना को लेकर पुलिस ने उन एजेंसियों से भी संपर्क किया जो इस एयरपोर्ट का काम करवा रही हैं। पुलिस को पता चला है कि तीन एजेंसियों में महिला कर्मचारी काम करती हैं। एजेंसियों ने पुलिस को बताया है कि एक छोड़ कोई भी महिला कर्मचारी गुमशुदा या संदिग्ध हालातों में लापता नहीं है।

इसे भी पढ़ें- प्‍यार करने की सजा या फिर आत्महत्या? जंगल में पेड़ से लटकी मिली नाबालिग लड़के-लड़की की लाश; यूपी के इस गांव में मची सनसनी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 May 2025 at 11:19 IST