अपडेटेड 9 May 2025 at 15:17 IST

प्‍यार करने की सजा या फिर आत्महत्या? जंगल में पेड़ से लटकी मिली नाबालिग लड़के-लड़की की लाश; यूपी के इस गांव में मची सनसनी

यूपी के सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथ गांव के पास स्थित जंगल में गुरुवार दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों को एक पेड़ से दो नाबालिगों के शव लटके मिले।

Follow : Google News Icon  
up dead bodies of minor boy girl found hanging from tree sonbhadra forest
प्‍यार करने की सजा या फिर आत्महत्या? जंगल में पेड़ से लटकी मिली नाबालिग लड़के-लड़की की लाश; यूपी के इस गांव में मची सनसनी | Image: AP

यूपी के सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथ गांव के पास स्थित जंगल में गुरुवार दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों को एक पेड़ से दो नाबालिगों के शव लटके मिले। मृतकों की पहचान एक 17 वर्षीय किशोर और 15 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई है, जो आपस में प्रेम संबंध में थे। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए हुए थे, तभी उन्होंने एक बड़े बरगद के पेड़ से दो शव लटके हुए देखे। यह खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई और लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि मृतक किशोर-किशोरी एक-दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों की उम्र नाबालिग थी, जिससे संभवतः उन्हें परिवार या समाज से विरोध झेलना पड़ रहा था। त्रिपाठी ने कहा, “प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन हम हत्या सहित अन्य चीजों को भी ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं। किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच का इंतजार किया जाएगा।

मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों ने खुदकुशी की या यह घटना किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। दोनों मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं। हालांकि, परिवारों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह जाना जा सके कि उन्हें रिश्ते को लेकर कोई आपत्ति थी या नहीं। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लड़का और लड़की कई बार एक-दूसरे के साथ देखे गए थे, जिससे उनके प्रेम संबंध की चर्चा गांव में पहले से थी। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल डेटा और गांव वालों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- बूंद-बूंद के बाद अब कौड़ी-कौड़ी को तरसेगा PAK, भारत ने बना लिया प्‍लान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 9 May 2025 at 15:17 IST