अपडेटेड 17 July 2024 at 18:36 IST

Bihar News: पिता की हत्या से गमगीन मुकेश सहनी को पप्पू यादव ने बंधाया ढांढस, कहा- सुनकर रूह कांप गई

पूर्णिया से सासंद पप्पू यादव दरभंगा जिला के सुपौल गांव पहुंचे और मुकेश सहनी से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

Follow :  
×

Share


पिता की हत्या से गमगीन मुकेश सहनी को पप्पू यादव ने बंधाया ढांढस | Image: Republic

BIHAR: बिहार के दरभंगा में पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की मंगलवार को हत्या कर दी गई।  उनके शरीर पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था, मुकेश सहनी के पिता का शव घर के अंदर क्षत विक्षत हालत में मिला था। घटना की जांच के लिए SIT की टीम गठित की गई है। वहीं, सहनी के पिता के घर के पास एक दुकान में लगे CCTV फुटेज के आधार पर 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

आज पूर्णिया से सासंद पप्पू यादव दरभंगा जिला के सुपौल गांव पहुंचे और मुकेश सहनी से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। पप्पू यादव ने कहा कि मुकेश सहनी के पिताजी बेहद सज्जन आदमी थे। किसी के साथ उनका कोई विवाद तक नहीं था। बावजूद इसके जिस बेरहमी से उन्हें मारा गया है, उससे रूह कांप जाती है। यह घटना सिर्फ मुकेश सहनी के लिए ही नहीं, प्रदेश भर के तमाम लोगों के लिए दुखद है।

जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि घटना की जानकारी के बाद मेरी मां भी रोने लगी। बाबूजी भी परेशान हो गए। इसलिए मेरा मानना है और सरकार से अपील है कि मामले में जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए और 3 महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल से उनको फांसी की सजा मिले। मुकेश सहनी के साथ आज सभी लोग मजबूती से खड़े हैं।

CCTV के आधार पर हिरासत में चार लोग

जिनकी दुकान पर CCTV कैमरे लगे हैं उन्होंने रिपब्लिक भारत से बात की और बताया की स्थानीय लड़के अक्सर हाथ में हथियार जैसे फरसा डंडा लेकर हंगामा करते है। सोमवार रात 10.30 से 11 के बीच लड़के घर के अंदर भी घुसे थे। जो CCTV में साफ दिख रहा है।  कुछ देर घर अंदर रहने के बाद सभी बाहर निकल गए।

जांच में आया लेन-देन का एंगल

पुलिस हिरासत में लिए चारों आरोपियों से पूछताछ कर रहे है। पुलिस फोन और काल डिटेल्स के आधार पर भी जांच कर रही है। जांच में लोन का एंगल भी सामने आया है। साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई थी जिसको छुड़वाने लड़के आये।  SIT और बिहार पुलिस सभी एंगल पर मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Bihar: लोन के चक्कर में हुई जीतन सहनी की हत्या? हाथ में डंडे, दो लड़के घर के अंदर, CCTV से खुले राज!

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 18:36 IST