अपडेटेड 20 November 2025 at 10:24 IST

जितना बड़ा बहुमत उतनी ही भव्य नीतीश कुमार की ताजपोशी; PM मोदी, शाह और कई मुख्यमंत्री बनेंगे गवाह; गांधी मैदान में NDA का शक्ति प्रदर्शन

Bihar CM Oath Ceremony: बिहार विधानसभा 2025 चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद 20 नवम्बर, 2025 को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर, अमित शाह आदि कई बड़े-बड़े नेता शामिल होंगे।

Follow :  
×

Share


Nitish Kumar | Image: CM Bihar

Bihar CM Oath Ceremony: बिहार विधानसभा 2025 चुनाव में एनडीए (NDA) की शानदार जीत के बाद 20 नवम्बर 2025 को नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई नवेली सरकार का शपथ ग्रहण होने वाला है। राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लिए शपथ लेंगे। एनडीए ने शपथ ग्रहण को भव्य तरीके से आयोजित करने का संकेत दिया है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। खबरों के मुताबिक, शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्र सरकार के कई बड़े-बड़े मंत्री और एनडीए समर्थित राज्यों के मुखमंत्री भी शामिल होंगे। खबरों के अनुसार, बिहार की धरती से एनडीए का शक्ति प्रदर्शन भी हो सकता है, जहां करीब 3 लाख से अधिक लोग पहुंच सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल- चिराग पासवान

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि 'मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे।' मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम में आगामी चुनावों में विपक्षी दलों का सफाया कर देगी।’

गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा होंगे शामिल- राजीव प्रताप रूडी

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस समारोह में एनडीए शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल भी सकते हैं।

एनडीए ने नीतीश कुमार को चुना विधायक दल का नेता

इससे पहले आज विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। वहीं, बीजेपी ने सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना और उप नेता के रूप में विजय सिन्हा के नाम पर मुहर लग चुका है।

एनडीए ने 202 सीटें जीती

एनडीए ने 2025 के बिहार चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 243 में से 202 सीटें अपने नाम करने में कामयाब रही। जबकि महागठबंधन केवल 35 सीटें ही हासिल कर सका।

ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार में BJP के कोटे से कौन-कौन बनेगा मंत्री? जेडीयू से अशोक चौधरी, श्रवण कुमार समेत कौन होगा मंत्रिमंडल में शामिल, पूरी LIST

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 November 2025 at 22:18 IST