अपडेटेड 25 November 2025 at 23:48 IST

राबड़ी देवी को घर खाली करने का मिला नोटिस, तो परिवार से नाता तोड़ने वाली बेटी रोहिणी आचार्य का छलका दर्द, कहा- सुशासन बाबू का विकास...

Bihar: नीतीश कुमार सरकार ने 10 सर्कुलर रोड पर स्थित राबड़ी देवी आवास खाली करने का आदेश दिया है। बिहार सरकार के आदेश को एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्य ने सरकार को लेकर तीखा तंज कसा है।

Follow :  
×

Share


राबड़ी देवी को घर खाली करने का मिला नोटिस | Image: X/R BHARAT

Bihar: 20 नवम्बर को बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही नीतीश कुमार अब एक्शन में आ गए हैं। पिछले कई दिनों से बिहार सरकार दनादन फैलसे ले रही है। इसी बीच नीतीश सरकार ने बिहार की राजधानी पटना में 10 सर्कुलर रोड पर स्थित राबड़ी देवी आवास को खाली करने का निर्देश दिया है। लालू परिवार का ठिकाना माना जाने वाला 10 सर्कुलर आवास अब लालू परिवार को खाली करना पड़ेगा। बिहार सरकार की तरफ से ये फैसला जैसे ही आया वैसे ही लालू-राबड़ी की बेटी रोहणी आचार्या ने आदेश को एक्स पर पोस्ट करते हुए नीतीश सरकार पर जोरदार तंज कसा है।

'घर से तो निकाल देंगे, जनता के दिल से...'-रोहिणी आचार्य

दरअसल, जब बिहार भवन निर्माण विभाग ने यह सूचना जारी की कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पटना में स्थित 10 सर्कुलर आवास खाली करना होगा, उसके बाद रोहिणी आचार्य ने उस सूचना को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'सुशासन बाबू का विकास मॉडल। करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता। घर से तो निकाल देंगे, बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक क़द का ही सम्मान रखते।"

हार्डिंग रोड पर हाउस नंबर- 39 होगा नया आवास

बिहार में नई सरकार बनने के बाद भवन निर्माण विभाग ने राज्य के सभी मंत्रियों और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के लिए नया आवास आवंटन किया है, जिसके चलते उन्हें पुराना आवास खाली करना पड़ेगा। बिहार भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी के लिए नायव आवास हार्डिंग रोड पर हाउस नंबर- 39 आवंटन किया है। ऐसे में  10 सर्कुलर आवास खाली करने राबड़ी को नए आवास में जाना होगा।

बिहार के मंत्रियों को भी आवंटित हुए नए आवास

बिहार भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी लिस्ट में उपमुख्यमंत्री से सम्राट चौधरी से लेकर विजय कुमार सिन्हा के अलावा मंगल पांडे, श्रवण कुमार और विजय कुमार चौधरी आदि कई मंत्रियों के लिए नए आवास आवंटित किए हैं।

ये भी पढ़ें: अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को राम मंदिर ध्वजारोहण में निमंत्रण न मिलने की टीस खाए जा रही, कहा- दलित समाज से होने के कारण...

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 21:27 IST