अपडेटेड 26 February 2025 at 17:12 IST
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, BJP कोटे से 7 विधायक बने मंत्री, जानिए कौन-कौन
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के कोटे से 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के कोटे से 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। महाशिवरात्रि के दिन राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधायकों की मंत्री पद की शपथ दिलाई।
बीजेपी के जो विधायक, मंत्री बने हैं, वो हैं…
- संजय सरावगी
- कृष्ण कुमार मंटू
- विजय कुमार मंडल
- मोती लाल प्रसाद
- राजू कुमार सिंह
- जीवेश कुमार
- सुनील कुमार
दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले भाजपा आला कमान से बातचीत के बाद दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। हालांकि दिलीप जायसवाल बिहार बीजेपी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
कल जेपी नड्डा से नीतीश कुमार ने की थी मुलाकात
इससे पहले, बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए और महागठबंधन दोनों ओर से तैयारी तेज कर दी गयी है। बिहार में पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी समेत तमाम दिग्गज नेताओं का दौरा हो रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पिछले 2 दिनों से बिहार में थे। इस दौरान जेपी नड्डा ने बीजेपी के नेताओं संग महत्वपूर्ण बैठक की। वहीं बुधवार को सीएम नीतीश कुमार भी अचानक जेपी नड्डा से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि इन बैठकों के बाद ही बिहार में कैबिनेट विस्तार हुआ है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 February 2025 at 16:21 IST