अपडेटेड 19 April 2025 at 13:12 IST

'पापा नीतीश के लिए मांगे वोट और तेजस्वी की तारीफ...', निशांत की 'गुगली' से बिहार में चढ़ा सियासी पारा

Bihar Politics: निशांत का यह बयान तेजस्वी यादव के लिए एक नया चुनौतीपूर्ण संदेश है, खासकर तब जब विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों अपनी-अपनी रणनीतियां बना रहे हैं।

Follow :  
×

Share


'पापा नीतीश के लिए मांगे वोट और तेजस्वी की तारीफ...', निशांत की गुगली से बिहार में चढ़ा सियासी पारा | Image: ANI

Nishant Kumar On Tejashwi Yadav: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने भी बयान जारी कर एक नया राजनीतिक मोर्चा खोल दिया है। निशांत ने अपने पिता की सेहत को लेकर तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया, जिससे राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। निशांत ने तेजस्वी यादव को अपना 'छोटा भाई' बताते हुए, न केवल एक व्यक्तिगत संबंध की बात की, बल्कि इस बयान से राजनीतिक रिश्तों को भी नया मोड़ दिया। विधानसभा चुनावों के पहले इस तरह के बयानों से साफ तौर पर यह दिखता है कि बिहार की सियासी हवा में भारी बदलाव आने वाला है।


निशांत का यह बयान तेजस्वी यादव के लिए एक नया चुनौतीपूर्ण संदेश है, खासकर तब जब विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों अपने-अपने गठबंधन को लेकर रणनीतियां बना रहे हैं। नीतीश कुमार की पार्टी, जनता दल यूनाइटेड (JDU), और महागठबंधन के अन्य दलों के लिए यह एक संकेत है कि आगामी चुनावों में व्यक्तिगत रिश्तों और नेतृत्व की छवि दोनों अहम भूमिका निभा सकते हैं। निशांत का यह बयान यह भी दर्शाता है कि परिवार के अंदर की राजनीति और बयानों से ही चुनावी समीकरणों पर असर पड़ सकता है। इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में नए समीकरण और रणनीतियों की चर्चा शुरू हो गई है, जिससे चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है।


तो क्या अब सियासत में एंट्री करेंगे निशांत कुमार?

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने एक बार फिर से राजनीति में अपने कदम रखने को लेकर टिप्पणी से बचते हुए बिहार की जनता से एनडीए सरकार को फिर से सत्ता में लाने की अपील की। निशांत ने कहा कि बिहार को एक मजबूत और स्थिर सरकार की आवश्यकता है, और वह चाहते हैं कि एनडीए को अच्छा बहुमत मिले ताकि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बने और राज्य में विकास का कार्य लगातार जारी रहे।


तेजस्वी यादव को बताया छोटा भाई

मीडिया से बातचीत करते हुए जब निशांत से तेजस्वी यादव द्वारा उनकी तारीफ किए जाने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'हां, ठीक है, हमारे छोटे भाई हैं, अगर वो ऐसी बातें कहते हैं तो यह अच्छी बात है।' निशांत ने इस बयान के माध्यम से तेजस्वी यादव को एक स्नेहपूर्ण संदेश दिया, लेकिन साथ ही अपने राजनीतिक दृष्टिकोण को भी स्पष्ट किया। इस बयान से यह भी साफ होता है कि निशांत कुमार अपने पिता की नेतृत्व क्षमता पर विश्वास रखते हैं और राज्य में विकास की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने की बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बिहार की जनता से एनडीए के नेतृत्व में एक और मजबूत सरकार की स्थापना का आह्वान किया, जो उनके अनुसार बिहार के समग्र विकास को सुनिश्चित करेगा। निशांत के इस बयान ने सियासी बयानबाजी को एक नया मोड़ दिया है, खासकर जब चुनावी मैदान में दोनों प्रमुख दलों के बीच सशक्त प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है।


तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री के दावे पर निशांत ने दिया ये जवाब

बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखी। जब उनसे यह पूछा गया कि तेजस्वी यादव खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानते हैं, तो निशांत ने जवाब दिया, 'यह तो जनता पर निर्भर करेगा। जनता के दरबार में ही सभी फैसले होते हैं। जनता तय करेगी कि कौन सीएम बनेगा।' इस बयान से निशांत ने स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया कि मुख्यमंत्री का चयन अंततः जनता का अधिकार है और किसी भी नेता का दावा इस पर निर्भर नहीं हो सकता।


पिता नीतीश की सेहत पर क्या बोले निशांत?

इसके बाद, जब निशांत से उनके पिता नीतीश कुमार की सेहत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मेरे पिता बिल्कुल ठीक हैं, और उन्हें कोई समस्या नहीं है। वह आराम से पांच साल तक मुख्यमंत्री पद पर रह सकते हैं, काम कर सकते हैं, और पूरी तरह से सक्षम हैं।' निशांत ने इस बयान से यह साफ किया कि नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ हैं और राज्य में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। निशांत कुमार के इन बयानों से यह भी स्पष्ट होता है कि वे अपने पिता के नेतृत्व में बिहार के विकास को लेकर आश्वस्त हैं और जनता के फैसले का सम्मान करते हुए राजनीति में सक्रिय होने के बजाय लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ही महत्व देते हैं।


निशांत कुमार की बिहार की जनता से अपील

बिहार विधानसभा चुनाव के आगामी माहौल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने एक बार फिर से जनता से अपील की है। उन्होंने कहा कि जैसे साल 2010 में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला था, ठीक उसी से भी ज्यादा बहुमत इस बार मिलना चाहिए। निशांत ने कहा, 'पिछली बार हमें 43 सीटों पर संतोष करना पड़ा था, लेकिन इस बार कार्यकर्ताओं को मैं यह कह चुका हूं कि वे लोगों को हमारे पिता जी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताएं। खासकर साल 2005 से पहले बिहार का क्या हाल था और अब क्या बदला है।'


2020 में लालू यादव की RJD 75 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी

निशांत के इस बयान ने आगामी चुनावों के लिए एक नई दिशा निर्धारित की है, क्योंकि वह राज्य के विकास और नीतीश कुमार के नेतृत्व को प्रमुख मुद्दा बना रहे हैं। उनका कहना है कि बिहार की जनता को यह समझना चाहिए कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में काफी बदलाव आए हैं, और यह बदलाव सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव हुआ है। आपको बता दें कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में, लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने सबसे ज्यादा 75 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 43 सीटें जीती थीं और कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं। इसके अलावा 32 सीटों पर अन्य दलों ने जीत दर्ज की थी। इस चुनावी परिप्रेक्ष्य में निशांत कुमार की यह अपील एनडीए के लिए चुनावी मुकाबले को और भी रोमांचक बना सकती है।

यह भी पढ़ेंः Bihar: महागठबंधन में CM फेस कौन?3 घंटे की मैराथन बैठक में नहीं हुआ फैसला

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 13:12 IST