अपडेटेड 12 February 2025 at 15:22 IST
'पैसा मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से आ रहा है, मैं ठेकेदार, MP-MLA तो...', फंडिंग के आरोपों पर प्रशांत किशोर का जवाब
प्रशांत किशोर ने कहा मेरे पास जो कुछ भी है, वह उसने अपनी बुद्धि से कमाया है, उनके पिताजी ने नहीं दिया है, ताकि बिहार का कोई भी युवा कमजोर न रहे।
Bihar News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से उनकी पार्टी जन सुराज (Jan Suraj Party) पर लगाए गए फंडिंग के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि प्रशांत किशोर इतना पैसा कहां से ला रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की, न कभी विधायक, सांसद बना। न ही मैं किसी सरकारी पद पर रहा और न ही मैं IAS या IPS रहा। ये रुपया मेरे पिताजी का नहीं है। मेरे पास जो कुछ भी है वह मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से है और हम सब जानते हैं कि जिस पर सरस्वती जी की कृपा होती है उसके पास लक्ष्मी जी अवश्य आती हैं।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार के इस बेटे के पास जो कुछ भी है, वह उसने अपनी बुद्धि से कमाया है, उनके पिताजी ने नहीं दिया है, ताकि बिहार का कोई भी युवा कमजोर न रहे।
बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए - प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि क्या पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास रहेगा। बिहार के लड़कों का वोट, बिहार के लड़कों की ताकत, बिहार के लड़कों की आवाज और पैसा गुजरात के लड़कों के पास, ये अब नहीं चलेगा। बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। एक बार 10 महीने संघर्ष के लिए तैयार हो जाइए पूरे देश का निडिल घुमाकर बिहार की ओर कर देंगे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 15:22 IST