अपडेटेड 4 December 2025 at 18:45 IST
Maithili Thakur: तेजस्वी यादव से दो-दो हाथ करने को तैयार सबसे युवा MLA मैथिली ठाकुर, कहा- उन्हें सदन में होना चाहिए था, मैं ध्यान से...
Maithili Thakur: दरभंगा की अली नगर विधानसभा से विधायक चुनी हुई लोक गायिका और सबसे कम उम्र की विधायक मैथिली ठाकुर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। मैथली ने इस बार सीधा निशाना विपक्षी नेता तेजस्वी पर साधा है।
Maithili Thakur: दरभंगा की अली नगर विधानसभा से विधायक चुनी हुई लोक गायिका और सबसे कम उम्र की विधायक मैथिली ठाकुर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। मैथली ने इस बार सीधा निशान विपक्षी नेता तेजस्वी पर साधा है। बिहार विधानसभा में शपथ लेने के बाद वो अपने क्षेत्र के विकास से लेकर टोपी आदि कई चीजों के लिए पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं। बिहार विधानसभा सत्र शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर चुके हैं। इस बीच आज 4 दिसम्बर को बिहार विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के सदन में मौजूद न होने पर मैथिली ठाकुर ने सीधा निशाना तेजस्वी यादव को बनाया है।
'विधानसभा सत्र में कॉम्पिटिशन नहीं मिल रहा'-मैथिली ठाकुर
मीडिया से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के सदन में मौजूद न होने पर निशाना साधते हुए कहा "तेजस्वी यादव को सदन में होना चाहिए था। हम लोगों को कॉम्पिटिशन नहीं मिल रहा है। ऐसा लग रहा था सामने से कोई ऐसी बात हो जो हमें लगे कि ये ठोस बात है ताकि पार्टी नेता उनके सवालों का जवाब दे सकें।"
'बहुत मेहनत करनी की जरूरत- मैथिली ठाकुर
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधने के बाद मैथिली ठाकुर ने सत्र के पहले दिन को सीखने वाला बताया। उन्होंने कहा "बिहार विधानसभा में मेरा आज पहला वाद विवाद वाला दिन था, जो मैंने खुद देखा मैं सब ध्यान से सुन रही थी। ऐसा लगा बहुत मेहनत करनी की जरूरत है।"
बिहार की सबसे युवा विधायक
बिहार विधानसभा 2025 चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर बिहार की सबसे युवा विधायक है। चुनाव में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता विनोद मिश्रा को हराया था। ANI के मुताबिक मैथिली ठाकुर ने अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से 11,730 मतों से जीत हासिल की थी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 18:45 IST