अपडेटेड 27 November 2025 at 21:04 IST
Maithili Thakur: जीत के बाद बिहार की सबसे युवा विधायक का जोश हाई, मैथिली ठाकुर बोलीं- मुझे उम्मीद पर खड़ा उतरना है, लेकिन विपक्ष...
Maithili Thakur: अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर ने शपथ ग्रहण से पहले ही अपने क्षेत्र के विकास से लेकर SIR पर बड़ा बयान दिया है।
- भारत
- 2 min read

Maithili Thakur: बिहार विधानसभा 2025 चुनाव में बीजेपी ने कई नए चेहरे को मैदान में उतारा था। उन्हीं चेहरों में से एक चेहरा है मैथिली ठाकुर का। अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर ने अभी शपथ ग्रहण नहीं किया है, लेकिन गुरुवार को समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए मैथिली ने कहा 'मैंने अभी से ही काम करना शुरू कर दिया है।" उन्होंने अपनी जीत पर जनता का धन्यवाद करते हुए SIR को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शपथ नहीं ली है, पर काम शुरू है-मैथिली ठाकुर
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा “मैं बहुत जिम्मेदार महसूस कर रही हूं। मैंने अभी शपथ नहीं ली है, लेकिन मैंने अपने क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है। जनता ने बहुत उम्मीद के साथ अपने विधायक को चुना है और अब मुझे उस उम्मीद पर खरा उतरना है।”
SIR पर मैथिली ने दिया जवाब
मैथिली ठाकुर से जब विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्षी दलों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि “मैं विपक्ष के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हूं। मेरा काम है अपने क्षेत्र में काम करना है, अपने विधानसभा क्षेत्र को आगे ले जाना है।”
राज्य की सबसे युवा विधायक
बिहार विधानसभा 2025 चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर राज्य की सबसे युवा विधायक है। बिहार चुनाव में उन्होंने राजद के वरिष्ठ नेता विनोद मिश्रा को हराया था। ANI के मुताबिक मैथिली ठाकुर ने अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से 11,730 मतों से जीत हासिल की थी।
Advertisement
एनडीए 200 के पार
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा 2025 चुनाव में एनडीए को 243 में से 202 सीटों पर जीत मिली थी। बिहार में भारी जीत के बाद नीतीश कुमार ने 20 नवम्बर को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। आपको बता दें कि 2025 बिहार चुनाव में महागठबंधन को महज 35 सीटें ही मिली थी।
ये भी पढ़ें: असम में एक अधिक शादी की तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, सदन में पास हुआ बिल; जानिए कितनी हो सकती है सजा
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 21:04 IST