अपडेटेड 7 October 2025 at 10:16 IST

मौका मिला तो जरूर... बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों का मैथिली ठाकुर ने दिया जवाब, इन दो सीटों की जताई ख्वाहिश

मैथिली ठाकुर के राजनीति में उतरने की चर्चा तेज है। इस बीच उन्होंने कहा कि अगर उन्हें चुनाव लड़ने का टिकट मिलता है तो वो जरूर स्वीकार करेंगी।

Follow :  
×

Share


Maithili Thakur | Image: Facebook

Maithili Thakur: बिहार में तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनावी बिगुल बज चुका है। राज्य में दो चरणों में चुनाव होगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच चर्चा है कि प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर राजनीति में कदम रख सकती हैं। बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। इन सबके बीच अब मैथिली ठाकुर ने खुद प्रतिक्रिया दी है।

मैथिली ठाकुर ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि अगर उन्हें चुनाव लड़ने का टिकट मिलता है तो वो जरूर स्वीकार करेंगी। वह इसकी शुरुआत अपने क्षेत्र से करना चाहती हैं। बीजेपी के दूरदर्शी नेताओं से मिलकर उन्होंने महसूस हुआ कि उन्हें अपने गृह राज्य का रुख कर जनता की सेवा करनी चाहिए।

विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर बोलीं मैथिली

मैथिली ठाकुर ने कहा, 'मैं हाल ही में बिहार गई थी और नित्यानंद राय से मिली। मुझे विनोद तावड़े से भी मिलने का अवसर मिला। मुलाकात के दौरान बिहार के भविष्य और अभी क्या चल रहा है उससे संबंधित बातचीत हुई। अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है। आगे क्या होता है देखते हैं।'

‘देश के विकास के लिए…'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने गांव के क्षेत्र में ही जाना चाहूंगी। वहां से एक अलग जुड़ाव है। अगर मैं अपने गांव से शुरुआत करती हूं तो मुझे सीखने को भी मिलेगा। वहां से लोगों से मिलना-जुलना होगा।' मैथिली ने यह भी कहा कि देश के विकास के लिए अगर मैं कहीं भी अपना योगदान दे पाऊं तो जरूर देना चाहूंगी।

इन सीटों पर चुनाव लड़ने की ख्वाहिश रखती हैं मैथिली

दरभंगा की निवासी मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने के लिए दो संभावित सीटों के नाम भी बताए। उन्होंने अलीनगर या बेनीपट्टी विधानसभा सीटों में से किसी एक पर चुनाव लड़ने की ख्वाहिश जाहिर की। बता दें कि अलीनगर और बेनीपट्टी दोनों ही उनके गृह क्षेत्र के काफी करीब हैं।

BJP के टिकट पर मैदान में उतर सकती हैं मैथिली

महज 25 साल की मैथिली ठाकुर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतर सकती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। खासकर युवाओं के बीच उनका तगड़ा फैन बेस है। ऐसे में यह उन्हें एक प्रभावशाली चेहरा बनाता है। 

यह भी पढ़ें: 'सुन लो तेजस्वी, तुम्हारी नादानी, तुम्हारा गुरुर...' ओवैसी की चेतावनी

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 10:16 IST