अपडेटेड 25 April 2024 at 18:24 IST
बिहार की पूर्णिया सीट पर सियासी बवाल, उम्मीवार पप्पू यादव ने बताया जान को खतरा, धरने पर बैठे
गुरुवार को पप्पू यादव कटिहार के कोढ़ा विधानसभा के दिघरी गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी प्रशासन से तीखी नोक-झोंक हो गई।
Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बीते दिनों RJD नेता तेजस्वी यादव और पप्पू में जुबानी जंग देखने को मिली थी। तेजस्वी जहां बीमा भारती के लिए प्रचार के दौरान पूर्णिया की जनता से यह कहते नजर आए थे कि NDA को वोट दे देना मगर पप्पू को नहीं। पप्पू यादव ने इसका पलटवार करते हुए कहा था कि उनमें पिता लालू की तरह धैर्य नहीं। इस बीच अब पप्पू ने अपनी जान को खतरा बताया है।
गुरुवार को पप्पू यादव कटिहार के कोढ़ा विधानसभा के दिघरी गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी प्रशासन से तीखी नोक-झोंक हो गई। पप्पू यादव ने कटिहार में प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने प्रशासन पर उनके काफिले को रोकने और उनके खाथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया। इसके खिलाफ वो धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और सदर डीएसपी पर हत्या के लिए साजिश का गंभीर आरोप भी लगाया।
पप्पू को किस से है जान का खतरा
पूरा घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ प्रचार के लिए कटिहार पहुंचे थे। इस दौरान प्रशासन ने उनका साथ गलत बर्ताव किया है जिस वजह से वह दिघरी चौक पर सड़क पर ही धरना-प्रदर्शन करने बैठ गए। सांसद ने सदर डीएसपी अभिजीत सिंह पर हत्या के लिए साजिश का गंभीर आरोप लगाया है। पप्पू के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी धरना पर बैठ गए। इसके बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पूर्णिया सीट पर दिलचस्प मुकाबला
पूर्णिया में 26 अप्रैल को मतदान होना है। पूर्णिया सीट से टिकट पाने के लिए पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का विलय तक कांग्रेस में कर दिया था। लेकिन टिकट बंटवारे में कांग्रेस के हाथ से ये सीट छिटक गई। इसके बाद जिद्द पर अड़े पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। पप्पू पूर्णिया सीट से तीन बार के सांसद रहे हैं। दो बार निर्दलीय और एक बार सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। RJD ने इस सीट से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है। बीमा भारती कुछ दिन पहल ही JDU का साथ छोड़कर RJD में शामिल हुईं थी। वहीं, JDU ने संतोष कुमार कुशवाहा को यहां टिकट दिया है। संतोष कुशवाहा ने ही पिछले लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 25 April 2024 at 18:24 IST