अपडेटेड 18 March 2024 at 18:53 IST

Lok Sabha Elections: JDU में शामिल हुई बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

Lok Sabha Elections: हत्या के एक मामले में 15 साल की सजा काटने के बाद आनंद मोहन पिछले साल जेल से रिहा हुए थे।

Follow :  
×

Share


लवली आनंद | Image: ANI

Lok Sabha Elections: बिहार के वैशाली संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद लवली आनंद लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) में शामिल हो गयीं।

राजद की पूर्व नेता आनंद ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह 'ललन' की उपस्थिति में यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में जदयू की सदस्यता ली। इस अवसर पर जदयू के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

जदयू में शामिल होने के तुरंत बाद आनंद ने कहा, “मेरे लिए, यह घर वापसी जैसा है। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारियां सौंपेगी, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।” लवली आनंद बाहूबली से राजनेता बने पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी हैं। आनंद मोहन हत्या के एक मामले में 15 साल की सजा काटने के बाद पिछले साल जेल से रिहा हुए थे।

बिहार में राजग सरकार के गठन के बाद विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के विश्वास मत के दौरान राजद विधायक और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद पाला बदलकर जदयू के खेमे में चले गए थे।

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के ऐलान होते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने EC से कर दी ये बड़ी अपील

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 18:53 IST