अपडेटेड 19 July 2025 at 08:14 IST
Bihar Lightning Strike: बिहार में आकाशीय बिजली का तांडव, पिछले 48 घंटों में 34 लोगों की मौत; 6 घायल
बिहार में आकाशीय बिजली ने ऐसा तांडव मचाया कि 34 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 अन्य लोग घायल हो गए।
Bihar News: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। यहां आकाशीय बिजली ने ऐसा तांडव मचाया कि चारों ओर कोहराम मच गया। पिछले 48 घंटों में बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए।
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 48 घंटों में बिजली गिरने की घटनाओं में 34 मौतें हुई हैं। विभाग ने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा छह-छह लोगों की मौत नालंदा और वैशाली जिलों में हुई। जबकि शेखपुरा में पांच, पटना और औरंगाबाद में तीन-तीन, नवादा और बांका में दो-दो की मौत हुई है। इसके अलावा भोजपुर, भागलपुर, रोहतास, गयाजी, समस्तीपुर और जमुई जिलों में छह-छह लोगों की मौतें हुई हैं।
प्रभावित परिवारों के साथ CM नीतीश
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशी देने के निर्देश दिए थे। साथ ही आमजन से खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतने की अपील की थी।
CM ने आमजन से की ये अपील
उन्होंने कहा था कि वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें। खराब मौसम में जितना मुमकिन हो सके घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें।
बिहार में मौसम कहर बरपा रहा है। यहां बारिश के साथ-साथ तूफान और बिजली का तांडव मच रहा है। मौसम विभाग की ओर से तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
कितने प्रकार की होती है बिजली?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बिजली दो प्रकार की होती है। एक क्लाउड टू ग्राउंड लाइटनिंग जो सालों साल चलती है। दूसरी क्लाउड टू ग्राउंड लाइटनिंग होती है। इसे ही आकाशीय बिजली कहते हैं। मिट्टी के साथ जो करंट का इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज होता है उसी समय वज्रपात होता है।
यह भी पढ़ें: Weather: UP के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली में भी... जानें मौसम
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 07:39 IST