अपडेटेड 16 April 2025 at 16:16 IST
Waqf: राजा बलि ने पूरा ब्रह्मांड वामन भगवान को दे दिया तो वक्फ को दान करने वाला कौन, कोई चीटिंग कर रहा- देवकीनंदन ठाकुर
देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ कानून पर कहा कि वक्फ कानून इस देश में आजादी के बाद एक ऐसा दैत्य प्रकट कर दिया गया था जो पूरे भारत को धीरे-धीरे हड़प रहा था।
बिहार के बक्सर में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ कानून पर कहा कि वक्फ कानून इस देश में आजादी के बाद एक ऐसा दैत्य प्रकट कर दिया गया था जो पूरे भारत को धीरे-धीरे हड़प रहा था। मैं धन्यवाद देना चाहूंगा मोदी सरकार को, अमित शाह को जिन्होंने रात के 2:00 बजे तक वहां पर लड़ाई लड़ी। यह किसके लिए लड़े हैं, यह हम देशवासियों के लिए लड़े हैं, हमारे भारत के लिए लड़े हैं।
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि ऐसा कानून कहीं भी नहीं है, मुस्लिम कंट्री में भी नहीं है, बेचारी गरीब विधवा और मुस्लिम महिलाओं की संपत्ति हड़प ली जाती है, ऐसा नहीं चलेगा इस देश में, अब नहीं चलेगा।
वामन भगवान ने सारा ब्रह्मांड नाप लिया तो सारी भूमि तो वामन भगवान की- देवकीनंदन ठाकुर
उन्होंने कहा कि मुझे एक बात और याद आ गई इतने युगों पहले राजा बलि ने पूरा ब्रह्मांड है वामन भगवान को दान कर दिया था तो वक्फ बोर्ड को दान करने वाले कौन-कौन हैं। दो ही पग में वामन भगवान ने सारा ब्रह्मांड नाप लिया तो सारी भूमि तो वामन भगवान का हुआ फिर दान की हुई वस्तु को कौन दान कर रहा है, वह चीटिंग कर रहा है।
वक्फ कानून पर राजनीति करने वाले नेता बाद में पछताएंगें- देवकीनंदन ठाकुर
देवकीनंदन ने कहा कि जो नेता लोग आज राजनीति कर रहे हैं वह कल पछताएंगे। जाति से ऊपर उठकर, पार्टी से ऊपर उठकर देश के लिए, देश बचेगा तो वह सांसद बचे रहेंगे, देश बचेगा तो वह नेता बने रहेंगे, अगर देश ही नहीं बचा तो क्या पाकिस्तान का सांसद बनोगे। कहां के सांसद बनोगे? बनने देंगे क्या? पाकिस्तान में बनवा कर दिखा दो एक बार हिंदू को सांसद, बांग्लादेश में बनवा कर दिखा दो किसी को हिंदू को सांसद, जब वहां नहीं बन सकते, अरे मुर्शिदाबाद में भारत के मुर्शिदाबाद में कोई हिंदू सांसद नहीं बन सकता और इन सब की स्थापना करवाकर तुम सांसद बनना चाहते हो। हम समझते नहीं है क्या? नेशन फर्स्ट, देश को बचाओ, जाति से ऊपर उठो, धर्म को बचाओ, हर किसी का विकास हो।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 16:16 IST