अपडेटेड 16 February 2025 at 11:14 IST

'कुंभ का क्या मतलब, फालतू है कुंभ', भगदड़ हादसे पर बिफरे लालू यादव ने दिया विवादित बयान; रेल मंत्री को घेरा

लालू यादव के इस बयान पर सियासी घमासान मचना शुरू हो गया है। JDU प्रवक्ता राजीव रंजन ने उन्हें घटना पर राजनीति न करने की नसीहत दी।

Follow :  
×

Share


Lalu yadav contorversial statement on Kumbh | Image: X- ANI

Lalu Yadav Controversial Statement: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से 18 लोगों की मौत पर लालू यादव ने दुख जताया। उन्होंने रेलवे के कुप्रबंधन को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया और रेल मंत्री पर भी निशाना साधा। साथ ही साथ RJD प्रमुख ने इस दौरान महाकुंभ को लेकर विवादित बयान भी दे डाला।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) को रात करीब 10 बजे भगदड़ मच गई थी। हादसे में 18 लोगों की मौत हुई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं।

रेल मंत्री को लेनी चाहिए जिम्मेदारी- लालू यादव

RJD प्रमुख लालू यादव से भगदड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह रेलवे का कुप्रबंधन है जिसके कारण इतने सारे लोगों की जान चली गई। रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वहीं जब उनसे पूछा गया कि कुंभ को लेकर यह घटना घटी है। तो इस पर लालू ने कहा कि कुंभ का क्या मतलब है। फालतू है कुंभ।”

JDU ने दी लालू यादव को ये नसीहत

लालू यादव के इस बयान पर सियासी घमासान मचना शुरू हो गया है। JDU प्रवक्ता राजीव रंजन ने उन्हें घटना पर राजनीति न करने की नसीहत दी। लालू के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लालू जैसे राजनेता को कुंभ पर सियासत करने की जगह कैसे हम घायलों और मृतकों के परिवारवालों को मदद करनी चाहिए, उस पर बात करनी चाहिए।

भगदड़ हादसे में बिहार के 9 लोगों की मौत

बता दें कि भगदड़ हादसे में जिन 18 लोगों की मौत हुई उनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा लोग बिहार से थे। घटना में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा के रहने वाले की मौत हुई।

रेलवे के बाद बिहार सरकार ने भी किया मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने भगदड़ में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान हुआ।

बिहार सरकार ने भी मुआवजे घोषणा की है। बिहार के मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। बिहार सरकार मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों के परिवार को 50 हजार रुपये देगी। वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने भी हादसे पर दुख जताया है। 

यह भी पढ़ें: 'प्लेटफॉर्म बदलने से मची भगदड़, दब गए लोग', कुली ने बताया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का आंखों देखा हाल; कहा- हमने निकाले 15 शव

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 11:14 IST