अपडेटेड 25 May 2025 at 15:51 IST
BIG BREAKING: लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, बोले- जो भी उससे संबंध रखे...
बिहार की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है।
बिहार की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। लालू यादव ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए आरजेडी से निष्कासित किया है। आरजेडी सुप्रीमो ने खुद इस बात की जानकारी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी। अपने पोस्ट में लालू प्रसाद यादव ने लिखा- 'निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।'
आपको बता दें कि तेज प्रताप ने बीते दिन (शनिवार 25 मई) को ही अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि वो एक के साथ पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कथित गर्लफ्रेंड की तस्वीर भी शेयर की थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा था ‘मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं। आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे।’ हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा कि ‘मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें’।
लालू के इस फैसले पर क्या बोले लोग
आरजेडी सुप्रीमो के इस फैसले की कुछ लोग सराहना कर रहे हैं तो कुछ आलोचना। एक यूजर ने लालू के निर्णय पर लिखा, "ऐसे ही नहीं लोग लालू जी को मसीहा कहते।" दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा, "तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव विवाद पर ये बयान दिखाता है कि लालू परिवार अब सार्वजनिक छवि और राजनीतिक मर्यादा को लेकर सख्त रुख अपना रहा है, लेकिन सवाल ये भी है क्या इतना काफी है? क्या तेज प्रताप जैसे जिम्मेदार पद पर रहे व्यक्ति के व्यक्तिगत कृत्य का असर सिर्फ निष्कासन से खत्म हो सकता है? जनता अब केवल बयान नहीं, न्याय और पारदर्शिता की उम्मीद करती है।"
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 15:27 IST