अपडेटेड 8 August 2025 at 11:35 IST

बिहार में SIR पर बवाल के बीच INDI गठबंधन का बड़ा फैसला, चुनाव से पहले शुरू होगी मतदाता अधिकार यात्रा

Bihar Politics: राहुल गांधी के नेतृत्व में मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को रोहतास जिले से होगी और ये 15 दिनों तक चलेगी। राजधानी पटना में 1 सितंबर को इस यात्रा का समापन होगा।

Follow :  
×

Share


Rahul Gandhi- Tejashwi Yadav | Image: ANI

Bihar Politics news: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। इस बवाल के बीच बीते दिन LoP और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर गुरुवार (7 अगस्त) कतो इंडी अलायंस की एक अहम बैठक हुई। बैठक में SIR को लेकर भी चर्चा हुआ। साथ ही चुनाव से पहले बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकालने पर बड़ा फैसला लिया गया।

बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मतदाता अधिकार यात्रा निकालेंगे, जिसकी शुरुआत 17 अगस्त से होने जा रही है। इस यात्रा में उनको साथ मिलेगा RJD नेता तेजस्वी यादव का। साथ ही इसमें विपक्ष के कई बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं।

रोहतास से होगी यात्रा की शुरुआत

बिहार में SIR को लेकर मचे बवाल के बीच इंडी गठबंधन की ये यात्रा बेहद ही अहम मानी जा रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में इस यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को रोहतास जिले से होगी और ये 15 दिनों तक चलेगी। राजधानी पटना में 1 सितंबर को इस यात्रा का समापन होगा, जिसमें विपक्ष का महारेला देखने को मिल सकता है। यात्रा के समापन के दौरान कई बड़े नेता एक साथ मंच पर नजर आ सकते हैं।

बता दें कि पहले यह यात्रा 10 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। अब इसकी शुरुआत 17 अगस्त से हो रही है।

राहुल के आवास पर इंडी गठबंधन की डिनर मीटिंग

इससे पहले बीते दिन राहुल गांधी के आवास पर इंडी गठबंधन की डिनर मीटिंग हुई। बैठक में 25 दलों के करीब 50 नेताओं ने एकजुट हुए और उन्होंने चुनाव में धांधली और SIR का विरोध करने पर सहमति जताई। मीटिंग में राहुल गांधी ने चुनाव में धांधली को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और BJP की मिलीभगत से चुनाव के दौरान धांधली हो रही है।

SIR को लेकर संसद में भी हो रहा हंगामा

बिहार में SIR का मुद्दा संसद के मानसून सत्र में भी छाया हुआ है। विपक्ष इसको लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा कर रहा है। विपक्ष संसद में इस पर चर्चा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। गुरुवार, 7 अगस्त को प्रदर्शन के चलते लोकसभा और राज्यसभा में पूरे दिन की कार्यवाही नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें: Bihar: 'डोनाल्ड जॉन ट्रम्प, पिता-फ्रेडरिक क्राइस्ट...', बिहार में अब अमेरिका राष्ट्रपति के नाम से आया निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन


 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 11:35 IST