अपडेटेड 17 February 2025 at 22:26 IST

Bihar: AC कोच का शीशा तोड़ा... महाकुंभ के लिए उमड़ी भारी भीड़, पटना स्टेशन पर बिगड़े हालात; DM की अपील- रोक दें अपनी यात्रा

महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर रविवार को अचानक यात्रियों की भीड़ बेतहाशा बढ़ गई। इस दौरान यात्रियों ने AC कोच का शीशा भी तोड़ डाला।

Follow :  
×

Share


पटना स्टेशन पर उमड़ा जनसैलाब | Image: PTI

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अपने आखिरी दौर में हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्री पर आखिरी अमृत स्नान के बाद मेला का समापन हो जाएगा। मगर महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ अब भी बेताहासा है। सोमवार,शाम के पटना जंक्शन पर भगदड़ जैसे हालात हो गए। हालात इतने बेकाबू हो गए कि DM को यात्रियों से यात्रा से बचने की अपील करनी पड़ी।


महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए पटना जंक्शन पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। राजेंद्र नगर स्टेशन, पटना  और दानापुर स्टेशन पर सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई। पटना स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर तो ये हालात थे कि प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। हालात बिगड़ता देख रेलवे के कई आलाधिकारी भी स्टेशन पर पहुंचे गए। इस बीच ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों को होड़ मच गई। यात्रियों मे AC कोच के शीशे भी तोड़ डाले।

पटना स्टेशन पर बिगड़े हालात

महाकुंभ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते सोमवार को पटना स्टेशन पर हालात फिर बेकाबू नजर आए। ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने AC कोच का शीशा तोड़ा डाला। लोग ट्रेन की खिड़की से ही बोगी के अंदर घुसते नजर आए। इस दौरान कई महिलाएं बोगी के अंदर बेशूध हो गई। पटना स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

DM ने की यात्रियों से बड़ी अपील

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, SSP अवकाश कुमार के साथ निरीक्षण के लिए पटना जंक्शन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ को लेकर जो भारी भीड़ हो रही है उसी के निरीक्षण के लिए हम लोग यहां आए हुए हैं। प्रति नियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल ये सब तैनात है कि नहीं और रेलवे के GRP, RPF के साथ बेहतर समन्वय है। इसकी भी जांच की है।

यात्रियों ने तोड़े AC कोच का शीशा

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि 4-5 प्लेटफॉर्म पर अधिक भीड़ है बाकि जगह स्थिति सही है। हमारा प्रयास है कि कोई अप्रिय घटना न घटे और जो लोग जा रहे हैं उनको असुविधा न हो। पटना के लोग से अनुरोध है कि अभी भीड़ काफी है तो आप देखते रहे और उसी हिसाब से अपनी योजना बनाए। यात्रा 1-2 दिन टाल सके तो ठीक है। ट्रेन को किसी प्रकार की छति न पहुंचाए। ये आपकी ही संपत्ति है और जो ऐसा करेगा इसके विरोध हम सख्त कार्रवाई करेंगे।
 

यह भी पढ़ें:केजरीवाल को पटखनी दे 27 साल बाद BJP का शपथ ग्रहण; कैसे बदल गया चक्र?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 21:33 IST