अपडेटेड 14 January 2026 at 20:00 IST
Bihar: तेजू भैया की दावत सुपर हिट... 'दही-चूड़ा' भोज में पिता लालू पहुंचे तो तेज प्रताप गदगद, लेकिन भाई तेजस्वी के सवाल पर फंस गए, जानें क्या कहा
Bihar: मकर संक्रांति के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस भोज में लालू यादव से लेकर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शामिल हुए, लेकिन तेजस्वी यादव के सवाल पर तेज प्रताप फंस गए।
Bihar: बिहार में मकर संक्रांति पर नेताओं के आवास पर दही-चूड़ा भोज के आयोजन की परंपरा हमेशा से रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस भोज में उनके पिता लालू यादव, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई गण्मान्य लोग शामिल हुए।
इस बीच जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा 'मैंने अपने छोटे भाई को भी निमंत्रण भेजा है। वह थोड़ा देर से उठता है।' तेज प्रताप ने आगे बताया कि उन्हें लालू यादव और बिहार के राज्यपाल से आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। ऐसे में बिहार की राजनीति में यह कयास लगने लगा कि क्या अब तेज प्रताप यादव की घर वापसी हो सकती है।
देर से उठते हैं, लेकिन उन्हें निमंत्रण भेजा है-तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में उनके पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और अन्य लोग शामिल हुए। इस भोज में भाई और बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति के बारे में जब तेज प्रपात से पूछा गया तो उन्होंने कहा 'मैंने अपने छोटे भाई को भी निमंत्रण भेजा है। वह थोड़ा देर से उठता है।' आगे उन्होंने कहा ‘लालू जी आए। राज्यपाल आरिफ जी आए और उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया। हमें बुजुर्गों से आशीर्वाद लेना है और फिर बिहार भर में अपनी यात्रा शुरू करनी है।’
'तेजू भईया का भोज सूपर डूपर हिट'
दही-चूड़ा भोज आयोजन पर जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, 'तेजू भईया का भोज सूपर डूपर हिट नहीं होगा तो किसका होगा। दही-चूड़ा के भोज का भव्य आयोजन किया गया। माता-पिता हमारे लिए भगवान हैं तो आशीर्वाद तो हमें मिलता रहेगा। सब लोग आएंगे। वहीं, तेज प्रताप ने कहा जनशक्ति जनता दल पार्टी जनता की शक्ति से बनी पार्टी है और यह अब रूकने वाली नहीं है।' इस भोज में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए।
क्या तेज प्रताप की होगी घर वापसी?
तेज प्रताप यादव के इस भोज में लालू प्रसाद यादव के शिरकत करने से बिहार की राजनीति में फिर से हलचल मच गई है। बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार में तनाव और राजनीतिक दूरी बनी थी, वो इस भोज से कम होती दिखाई दे रही है। इस भोज में लालू के शामिल होने के बाद बिहार की गलियों में खबर उठने लगी है कि क्या आब तेज प्रपात यादव की घर वापसी हो सकती है।
तेज प्रताप से कोई नाराजगी नहीं-लालू यादव
तेज प्रताप यादव के इस भोज में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बेटे से नाराजगी पर लालू ने कहा, "तेज प्रताप से कोई नाराजगी नहीं है। भोज है, भोज में सबको आना चाहिए।" उन्होंने बेटे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह परिवार के साथ ही रहें। ऐसे में बिहार की राजनीति में और हलचल मच गई है कि क्या अब तेज प्रपात यादव की घर की वापसी तय है। हालांकि, अब तो वक्त ही बताएगा कि तेज प्रपात यादव की घर वापसी होती है या नहीं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 14 January 2026 at 16:53 IST