अपडेटेड 4 September 2025 at 21:18 IST
'क्या PM मोदी ने पूरे बिहार की माता-बहनों को गाली देने कहा है? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में...', ये क्या बोले गए लालू यादव
राजद प्रमुख लालू यादव ने गुरुवार को बिहार में बीजेपी के राज्यव्यापी बंद को लेकर उस पर निशाना साधा और पार्टी कार्यकर्ताओं पर राज्य की महिलाओं के साथ "दुर्व्यवहार" करने का आरोप लगाया।
राजद प्रमुख लालू यादव ने गुरुवार को बिहार में बीजेपी के राज्यव्यापी बंद को लेकर उस पर निशाना साधा और पार्टी कार्यकर्ताओं पर राज्य की महिलाओं के साथ "दुर्व्यवहार" करने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लालू यादव ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "भाजपा सदस्यों को बिहार और बिहारियों की माताओं, बहनों और बेटियों को गाली देने का आदेश दिया है?"
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "गुजरातियों को बिहारियों को कम नहीं आंकना चाहिए। यह बिहार है। भाजपा के गुंडे और बदमाश सम्मानित शिक्षकों, सड़कों पर चल रही महिलाओं, छात्रों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, मारपीट कर रहे हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं? क्या यह उचित है? शर्मनाक!"
तेजस्वी यादव ने एक्स पर क्या लिखा?
इस बीच, राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए उन पर बिहार की जनता से "झूठे वादे" करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा और उनकी मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए बिहार के वोटों का इस्तेमाल करना चाहती है और गुजरात में कारखाने लगा रही है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "मोदी जी! बिहार आपके झूठे वादों में नहीं फंसेगा। इस बार मुद्दा गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, पलायन, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था है! आप बिहार से जीत चाहते हैं और गुजरात में कारखाने लगाएंगे! बिहार के लोग मेहनत-मजदूरी के लिए नहीं बने हैं।"
'हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते'
बिहार में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार बंद का आह्वान किया था। यह विवाद अक्टूबर या नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से पहले सामने आया है। ये चुनाव एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा होने की संभावना है, क्योंकि दोनों पक्ष सत्ता के लिए होड़ लगा रहे हैं और मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
इससे पहले आज, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने दरभंगा में मतदाता अधिकार यात्रा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की। भाजपा सांसद ने इस कृत्य की निंदा की और इसे बेहद "शर्मनाक" बताया। प्रसाद ने कहा, "यह बेहद शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्होंने अब तक माफी नहीं मांगी है। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि अगर हमारी पार्टी का कोई व्यक्ति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता, तो हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 21:18 IST