अपडेटेड 7 September 2025 at 15:36 IST
'हाइड्रोजन बम बोलकर बीड़ी बम छोड़ दिया और अब अशोक स्तंभ...', हजरतबल दरगाह विवाद को लेकर कांग्रेस पर बरसे गिरिराज सिंह
हजरतबल दरगाह विवाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अबदुल्ला के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमलावर है और नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार से अलग होने की मांग कर रही है।
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हजरतबल दरगाह विवाद को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया के बाद तो मुद्दे ने और तुल पकड़ लिया। सीएम ने दरगाह पर राष्ट्रीय प्रतीक के उपयोग पर आपत्ति जताई है। अब बीजेपी इसे लेकर कांग्रेस पर लगातार हमलावर है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हजरतबल दरगाह के शिलान्यास स्थल पर राष्ट्रीय चिह्न को क्षतिग्रस्त करने वाली भीड़ के वायरल वीडियो पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर कहा, "मैं कांग्रेस और तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि बिहार का कितना अपमान करोगे, कितना गाली दोगे, गाली देते-देते आपने प्रधानमंत्री की मां तक के लिए अपशब्द कहलवाया। स्टालिन को बिहार बुलाकार कर बिहारियों को चोट पहुंचाया।
हाइड्रोजन बम बोलकर बीड़ी बम छोड़ा-गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने आगे कहा, अशोक स्तंभ सिर्फ अशोक स्तंभ नहीं है, उससे भारत की भावना, भारत के संविधान की भावना, बाबासाहेब अंबेडकर की आत्मा जुड़ी हुई है। आपने(राहुल गांधी) हाइड्रोजन बम कहा था लेकिन बीड़ी बम छोड़ दिया, यानी आप बिहारियों की तुलना बीड़ी से करेंगे? अगर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी माफी नहीं मांगते और नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार से अलग नहीं होते, तो आपको इसके परिणाम भुगतने होंगे..."
कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए-सम्राट चौधरी
वहीं, हजरतबल दरगाह विवाद पर विवाद और सीएम उमर अब्दुल्ला के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जिस तरह से कांग्रेस पार्टी, महागठबंधन के लोगों ने लगातार सबसे पहले तो प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्द कहे, केरल कांग्रेस ने बिहार को 'बीड़ी' शब्द से सम्मानित किया।
उमर अब्दुल्ला का शर्मनाक बयान-बीजेपी
सम्राट चौधरी ने आगे कहा, आज कश्मीर में जो घटना घटी, उससे कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों में गुस्सा है और इस पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान शर्मनाक है। इन्होंने भारत की अस्मिता पर सवाल उठाया है... बिहार और देश की जनता सब देख रही है।
बता दें कि पूरे विवाद पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने एएनआई से बातचीत में कहा, "सबसे पहला सवाल यह है कि क्या राष्ट्रीय प्रतीक को नींव के पत्थर पर उकेरा जाना चाहिए था? मैंने आज तक किसी धार्मिक स्थल पर राष्ट्रीय प्रतीक का इस्तेमाल नहीं देखा. मस्जिद, दरगाह, मंदिर और गुरुद्वारे धार्मिक स्थल हैं, सरकारी स्थान नहीं. वहां सरकार के प्रतीकों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. फिर हजरतबल दरगाह में नींव का पत्थर लगाने की जरूरत क्या थी? क्या सिर्फ काम पूरा करना ही काफी नहीं था?"
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 September 2025 at 15:36 IST