अपडेटेड 26 February 2025 at 23:02 IST

पटना में गंगा नदी में एक नाबालिग लड़के समेत चार की डूबने से मौत

पटना में बुधवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक नाबालिग समेत चार लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता है।

Follow :  
×

Share


Four people including a minor boy drowned in Ganga river in Patna | Image: Freepik

पटना में बुधवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक नाबालिग समेत चार लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ), (पटना नगर 2) श्री प्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि मृतकों की पहचान रजनीश कुमार (23), अभिषेक कुमार (22), विशाल (22) और गोविंद (16) के रूप में हुई है। लापता लड़के की पहचान मोहम्मद रेहान (13) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर में उस समय हुई जब दो नाबालिग लड़कों सहित पांच लोग गांधी मैदान थाना अंतर्गत कलेक्टरेट घाट पर गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वे अचानक गहरे पानी में फिसल गए।

घटना की सूचना पाकर पुलिस एसडीआरएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने नाबालिग लड़के सहित चार लोगों के शव बरामद किए। एक नाबालिग लड़का लापता है। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।\

इसे भी पढ़ें: CAG रिपोर्ट पर BJP का बड़ा खुलासा, बताया- कैसे लगा सरकारी खजाने को चूना

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 23:02 IST