अपडेटेड 12 March 2025 at 15:18 IST
Bihar: 'नमाज के लिए होली में दो घंटे का ब्रेक', दरभंगा मेयर के बयान पर बवाल के बीच नीतीश के मंत्री की दो टूक- ऐसी मानसिकता...
बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर कहा, सभी धर्मों के लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।
दरभंगा मेयर अंजुम आरा ने जुमे की नमाज को लेकर और होली मामले पर ऐसा बयान दिया की विवादों में घिर गई। उनके बयान की हर तरफ आलोचना होने लगी। उन्होंने यह बयान होली और जुमे की नमाज को लेकर शांति समिति की बैठक में दिया था। उन्होंने हिंदू समाज से अपील करते हुए कहा कि जुमे के नमाज के समय में होली में 2 घंटे का ब्रेक ले लें। अब मेयर के बयान पर नीतीश के मंत्री की प्रतिक्रिया आई है।
होली और जुम्मा एक ही दिन होने से शासन-प्रशासन के लिए भी शांति व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती है। बिहार के दरभंगा में त्योहोर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में मेयर अंजुम आरा ने शहरवासियों से बड़ी अजीब अपील कर दी। उन्होंने शहरवासियों से नमाज के दौरान होली को रोकने की अपील करते हुए कहा कि बारह बजे से दो बजे तक होली को रोका जाए। अब मेयर के बयान पर सियासत शुरू हो गई है।
ऐसी मानसिकता बदलनी चाहिए-अंजुम आरा
बिहार सरकार में मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेयर अंजुम आरा के बयान पर कहा, सभी धर्मों के लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सनातन धर्म प्रेम, स्नेह और भाईचारे का संदेश देता है। यह बयान बिल्कुल उचित नहीं है और यह मानसिकता भी सही नहीं है। ऐसी मानसिकता बदलनी चाहिए और यह बयान किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।
मेयर के किस बयान पर पर बवाल
मेयर ने लोगों से अपील की है कि बारह बजे से दो बजे तक दो घंटे मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों पर होली ना खेली जाए।
नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बना कर रखे। जुमे का टाइम नहीं बदल सकता है। होली खेलने में ब्रेक लगाई जा सकती है। होली और रमजान कई बार पहले भी एक साथ आ चुकेे हैं और दोनों त्योहार को हमने शांति से संपन्न कराया है। इस बार भी हमें शांति बनाए रखना है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 15:17 IST