अपडेटेड 27 November 2025 at 13:53 IST

Bihar: प्रचंड जीत के बाद एक्शन में CM नीतीश कुमार, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर अधिकारियों को दिए दो टूक निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट सेक्रेटेरिएट डिपार्टमेंट और मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग ली।

Follow :  
×

Share


CM Nitish Kumar | Image: ANI

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पुराने अंदाज में लौट आए हैं। बीते दिनों पहली कैबिनेट मीटिंग में ही उन्होंने आने वाले अगले 5 सालों में सरकार को कामों का एक ब्लू प्रिंट पेश कर दिया था। इसके बाद वो लगातार कभी विकास कार्यों का निरीक्षण तो कभी विभाग की मीटिंग लेकर कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम  ने कैबिनेट सेक्रेटेरिएट डिपार्टमेंट और मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग ली।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग और निगरानी विभाग के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस दौरान दोनों विभागों के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। सीएम ने निगरानी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करने पर लगातार काम करते रहना है। 

CM नीतीश की रिव्यू मीटिंग

नीतीश कुमार ने कैबिनेट सेक्रेटेरिएट डिपार्टमेंट और मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दोनों विभाग अपने कार्यों को और बेहतर ढंग से लागू करें। सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप सभी काम तेजी से पूरे करें। जो डेडलाइन दी गई है, उसे टाइम पर काम को पूरा कर लें।

राज्य से भ्रष्टाचार खत्म करने पर जोर

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करने में निगरानी विभाग को कारगर और संवेदनशील भूमिका निभाना है।  इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रदेश में सुशासन और पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए, ताकि आम जनता को योजनाओं का सीधा और तुंरत लाभ मिल सके।

बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब NDA सरकार की सबसे बड़ी चुनौती जनता को किए वादे पर खरा उतरना है। 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गए हैं। लगातार प्रदेश में चल रहे  विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और विभागों को जरूरी निर्देष जारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rabri Devi Bungalow: राबड़ी देवी खाली करेंगी 10 सर्कुलर रोड वाला आवास? दो-दो हाथ करने के मूड में RJD

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 13:53 IST