अपडेटेड 5 October 2025 at 19:17 IST
PHOTOS: 40000 दर्शकों की क्षमता, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड जैसी भव्यता... CM नीतीश ने बिहार के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया उद्घाटन
Rajgir International Cricket Stadium: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में कहा है "इस स्टेडियम के बनने से बिहार के क्रिकेट प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा और राज्य में दशकों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी संभव हो पाएगी। इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन हो सकेगा।"
Rajgir International Cricket Stadium: आज 5 अक्टूबर का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन हो गया है। जी हां, आज बिहार को अपना एक नया गौरव 'राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम' के रूप में मिला है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रविवार को राजगीर में प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम यानी Rajgir International Cricket Stadium का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही अब बिहार में भी आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तरों के क्रिकेट मैच और आईपीएल का आयोजन हो सकेगा।
इस स्टेडियम की भव्य और खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जो बिहारवासियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस की भी दिल जीत रही हैं। इसकी भव्यता सिडनी क्रिकेट ग्राउंड जैसी भी दिख रही है।
18 एकड़ के स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था
बिहार को अब अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मिल गया है। आज राजगीर में सीएम नीतीश कुमार ने इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर उद्घाटन की कई तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "आज राजगीर खेल परिसर में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया।"
उन्होंने आगे लिखा, " अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए इस स्टेडियम का निर्माण कराया गया है, जहां खिलाड़ियों तथा दर्शकों की मूलभूत सुविधाओं और मीडिया गैलरी के साथ ही हर प्रकार की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। लगभग 18 एकड़ में निर्मित राजगीर क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है।"
स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन हो सकेगा - सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में कहा है "इस स्टेडियम के बनने से बिहार के क्रिकेट प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा और राज्य में दशकों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी संभव हो पाएगी। इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन हो सकेगा।"

उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि राजगीर क्रिकेट स्टेडियम बिहार के क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखेगा।"
एक नजर में राजगीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- निर्माण क्षेत्रफल: 72,843 वर्गमीटर
- दर्शकों की बैठने की क्षमता: 40 हजार
- पिच: महाराष्ट्र की लाल और मोकामा की काली मिट्टी से पिच का निर्माण
- प्रमुख विशेषताएं : अत्याधुनिक सुविधाएं, खिलाड़ियों के लिए विशेष पवेलियन, कोच और मैनेजर के लिए अलग व्यवस्था, VVIP स्टैंड आदि
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 5 October 2025 at 19:17 IST