अपडेटेड 26 July 2025 at 16:34 IST

'दुख है ऐसी सत्ता का समर्थन कर रहा जहां...', बिहार के बदहाल कानून-व्यवस्था पर चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार पर उठाए गंभीर सवाल

चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं एक ऐसी सरकार का यहां पर समर्थन कर रहा हूं जहां पर अपराध पूरी तरीके से भी बेलगाम हो चुका है। इस पर नियंत्रण पाना जरूरी होगा। नहीं तो इस तरीके से बिहार और बिहारी की जिंदगी होता हुआ खिलवाड़, बिहार के बुरे अंजाम तक ले जाएगा।

Follow :  
×

Share


Chirag Paswan | Image: File Photo

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से आग्रह करूंगा, जरूरी है समय रहते हम लोगों को इस प्रकार कार्रवाई करनी है। मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं एक ऐसी सरकार का यहां पर समर्थन कर रहा हूं जहां पर अपराध पूरी तरीके से भी बेलगाम हो चुका है। इस पर नियंत्रण पाना जरूरी होगा। नहीं तो इस तरीके से बिहार और बिहारी की जिंदगी होता हुआ खिलवाड़, बिहार के बुरे अंजाम तक ले जाएगा।

चिराग पासवान ने कहा कि एक के बाद एक जिस तरीके से बिहार में आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला सी बनती जा रही है और प्रशासन पूरी तरीके से अपराधियों के सामने नतमस्तक दिख रहा है। यह बात सही है जो यह घटना घटी है जितनी निंदनीय है, उतनी शर्मनाक भी है। कार्रवाई हुई है गिरफ्तारी भी हुई पर पहली बात ये है कि ऐसी घटना घट क्यों रही है? बिहार में जिस तरीके से हत्या, अपहरण, लूट मार, डकैती और बलात्कार एक के बाद एक के बाद एक श्रृंखला बन गई है और अब तो ऐसा लग रहा है जैसे प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरीके से नाकामयाब है।

प्रशासन पूरी तरह निकम्मा हो चुका है- चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारे प्रदेश के लिए यह आने वाले दिनों में बहुत भयावह स्थिति उत्पन्न कर देगा और उत्पन्न हो चुकी है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका हाल पूछिए। जिन बच्चियों के साथ इस तरीके से दुष्कर्म हो रहा है, उनके हालात पूछिए। आज अगर इस तरीके की बातें भी कही जाती है कि चुनाव के कारण ऐसी गतिविधियों को असामाजिक तत्व अंजाम दे रहे हैं, अगर चुनाव भी यह कारण और मैं भी कहीं तक मानता हूं कि संभव तो यही कारण है सरकार को बदनाम करने की साजिश के साथ संभवत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है पर तब भी जिम्मेदारी तो प्रशासन की ही है, इसको नियंत्रित करने की। कोई भी अपराधी आपके राज्य में अपराधिक घटनाओं को कैसे अपराध को अंजाम दे रहा है? या तो इसमें प्रशासन की मिली भगत है या फिर प्रशासन इस पर लीपा पोती करने का काम कर रहा है या फिर पूरी तरीके से प्रशासन निकम्मा हो चुका है और अब उनके बस का नहीं है।

इसे भी पढ़ें: मंदिर में घुसकर युवती को मारी 4 गोलियां, गेट बंद कर दिया वारदात को अंजाम

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 16:34 IST