अपडेटेड 18 July 2025 at 12:15 IST
5 नहीं 6 बदमाशों ने दिया पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड को अंजाम, वारदात के बाद रोड पर जश्न मनाते गए हत्यारे, नया CCTV आया सामने
पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई। इसके बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें शूटर्स जश्न मनाते हुए भागते दिखे।
Patna Paras Hospital Firing: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस हत्या के बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें अपराधी के हाथ में पिस्टल लहराते देखे गए।
सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर 6 हमलावर सवार दिखाई दिए जिनमें से एक के हाथ में पिस्टल थी। फुटेज में देखा गया कि एक बाइक पर सबसे आगे बैठा अपराधी बाइक ड्राइव कर रहा है। जबकि बीच में बैठे अपराधी के हाथ में पिस्टल है। हत्या के बाद सभी आरोपी जश्न मनाते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने जुटाई तस्वीरें-फुटेज
पुलिस ने तौसीफ बादशाह समेत अन्य आरोपियों की तस्वीरें और फुटेज जुटा ली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे हत्याकांड की साजिश कुख्यात तौसीफ बादशाह ने रची थी। ऐसे में पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है और लगातार छापेमारी कर रही है।
अस्पताल से बाहर निकलते दिखे शूटर्स
इससे पहले एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर्स अस्पताल से बाहर निकलते दिखाई दिए। इस दौरान शूटर्स के चेहरे पर किसी तरह का भय नहीं था। पुलिस ने सभी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है।
संगीन मामलों का आरोपी रहा है चंदन मिश्रा
बताते चलें कि चंदन मिश्रा का नाम कई वारदातों में रहा है। उस पर राजेंद्र केसरी हत्याकांड के अलावा फिरौती और लूट जैसे संगीन मामलों के आरोप हैं। इसी केस में उसके साथ शेरू सिंह का नाम भी सामने आया था, जो फिलहाल भागलपुर जेल में बंद है। इसके अलावा बिहार के आरा के तनिष्क शोरूम कांड में भी शेरु सिंह की संलिप्तता पाई गई थी।
यह भी पढ़ें: Bomb Threat : दिल्ली में इस हफ्ते चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी, 20 से ज्यादा स्कूलों को आया थ्रेट ईमेल
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 12:15 IST