अपडेटेड 18 February 2025 at 17:01 IST
'पटना LIVE एनकाउंटर में 4 अपराधी गिरफ्तार', मीडिया से बोले एसएसपी; STF कमांडोज ने घेरी बिल्डिंग
Patna BREAKING: पटना के कंकरबाग में LIVE फायरिंग की घटना में 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ अपराधी फरार हो गए हैं। STF कमांडोज भी ऑपरेशन में शामिल।
Patna BREAKING: पटना के कंकरबाग में LIVE फायरिंग की घटना में 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ अपराधी फरार हो गए हैं। STF कमांडोज भी ऑपरेशन में शामिल हैं। दरअसल, बिहार की राजधानी पटना के कंकरबाग में कुछ अपराधियों ने एक घर पर फायरिंग शुरू कर दी, और फिर दूसरे मकान में जाकर छिप गए। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंची और ऑपरेशन शुरू कर दिया। अब जानकारी सामने आई है कि चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुछ वहां से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
घटना को लेकर पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, “चार राउंड फायरिंग हुई। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इमारत के अंदर मौजूद सभी नागरिक सुरक्षित हैं। हम फरार हुए कुछ अपराधियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति सामान्य है। हमने 4 अपराधियों को हिरासत में लिया। हम अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।”
अपराधियों ने की 4 राउंड फायरिंग
पटना पुलिस ने लाइव एनकाउंटर की घटना पर कहा, "फायरिंग की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस यहां पर पहुंची। अपराधियों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई। पुलिस ने धैर्यपूर्वक काम लिया, सभी नागरिक सकुशल हैं। कुछ अपराधी भागे हैं, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं। अभी स्थिति सामान्य है। पुलिस ने कोई फायरिंग नहीं की, क्योंकि इस बिल्डिंग में बहुत नागरिक हैं।"
इससे पहले पटना पुलिस की ओर से कहा गया, "पटना के कंकड़बाग इलाके में आज दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग की घटना हुई। चार अपराधियों ने एक घर के बाहर फायरिंग की। फायरिंग के बाद सभी अपराधी पास के ही एक घर में छिप गए। मौके पर पुलिस के साथ एसटीएफ पहुंच गई है। फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है। पटना एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। एसटीएफ की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 16:36 IST