अपडेटेड 19 November 2025 at 22:23 IST

Maithili Thakur: 'मैं जिम्मेदारी का भार महसूस कर रही हूं, मुझे बिना छुट्टी लिए लगातार काम करना है', बोलीं बिहार की सबसे युवा विधायक

बिहार की सबसे कम उम्र की विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि, उनके लिए नया अनुभव है। उन्होंने बिना छुट्टी के लगातार काम करने का संकल्प लिया है। जानिए और क्या कुछ कहा?

Follow :  
×

Share


Mathili Thakur | Image: @maithilithakur

Bihar youngest MLA Mathili Thakur: सबसे कम उम्र की विधायक बनने वाली मैथिली ठाकुर को आज पूरा देश जानता है। मैथिली का जीवन सफर संघर्ष के साथ ही जल्दी ही सफलता वाला रहा। कम उम्र में बॉलीवुड सिंगिंग, लोक गीत, ब्रांड एंबेसडर और अब विधायक का सफर। बिहार की अलीनगर विधानसभा सीट से जीत हासिल कर मैथली ने इतिहास रच दिया। 

मैं विधानसभा में सबसे छोटी हूं- मैथिली

विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा कि, 'यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है। विधानसभा में मैं सबसे छोटी हूं, लेकिन इससे मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अब बिना छुट्टी मारे काम करना है, हर एक दिन काम करना है।' उन्होंने कहा कि जीत के बाद लोगों का प्यार और समर्थन उनके लिए 'एक सुखद अनुभव' रहा है।

बिहार चुनाव का रिजल्ट कैसा रहा

बिहार चुनाव रिजल्ट में मैथिली ठाकुर ने 84,915 वोटों के साथ जीत हासिल की। उन्होंने बिनोद मिश्रा को हराया जिनको 73,185 वोट मिले। दोनों के बीच जीत का अंतर 11,730 वोट का रहा। यह परिणाम बिहार में NDA की 202 सीटों की जीत का हिस्सा है, जो कुल 243 सदस्यीय सदन में तीन‑चौथाई बहुमत से ज्यादा है।

मैथिली के बयान के बाद 'बिना छुट्टी, हर दिन काम' के नारे लगे

मैथिली ठाकुर ने विकास को तेज करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि, 'हम विकास की प्रगति पर तेजी से बढ़ेंगे और हर दिन मायने रखता है।' उनके मुताबिक, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे पर वो खास ध्यान देंगी। मैथिली के बयान के बाद विधानसभा के बाहर समर्थकों ने 'बिना छुट्टी, हर दिन काम' के नारे लगाए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके उत्साह की सराहना की, जबकि कुछ ने युवा नेतृत्व के प्रभाव पर चर्चा की।

बता दें बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी पूरी हो चुकी है। नीतीश कुमार 20 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। मैथिली ठाकुर की यह जीत बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा का संकेत देती है, जहां युवा आवाजें अब विधानसभा के मंच पर गूंजने लगी हैं। 

यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार में BJP-JDU के कोटे से कौन-कौन बनेगा मंत्री? पूरी LIST

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 19 November 2025 at 22:09 IST