अपडेटेड 19 June 2025 at 17:17 IST

Bihar: 'मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी मत समझना...', लालू के लाल तेज प्रताप ने अपने पोस्ट से मचाई हलचल

तेज प्रताप के पार्टी से निकाले जाने के बाद आज RJD की पहली बैठक हुई। इस बैठक में सभी मौजूद रहे। वहीं तेजप्रपात का अब एक नया पोस्ट सामने आया है। पोस्ट में वो किसी को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


तेज प्रताप यादव का नया पोस्ट। | Image: @tejpratapyadav-FB

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप के जीवन में इन दिनों काफी हलचल है। 12 साल पुराने रिश्ते के खुलासे और फोटो वायरल होने के बाद परिवार और पार्टी से उन्हें बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद उनके कई सोशल मीडिया पोस्ट सामने आए हैं। हालांकि, किसी भी पोस्ट में उन्होंने किसी भी शख्स का नाम तो नहीं लिया, लेकिन एक चेतावनी देते जरूर नजर आए। आज राष्ट्रीय जनता दल की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में सभी थे, लेकिन तेज प्रताप नहीं थे। ऐसे में उनका एक पोस्ट सामने आया है।

तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो,ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही,शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा,झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है,मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा ,कोई दल या परिवार नहीं।"

क्या नई पार्टी बना रहे तेज प्रताप?

इससे पहले भी तेज प्रताप ने एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हद हो गई अब तो, इस जयचंद ने तो कुछ गोदी मीडिया वालों के साथ मिल अब ये अफवाह भी उड़ा दी है कि मैं कोई नई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूं....बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबरो पर विश्वास नही करे। जय हिन्द..जय बिहार...जय राजद"

हालांकि, तेज प्रताप ने यह तो नहीं बताया कि आखिर ये जयचंद कौन है, लेकिन अपनी हर पोस्ट में उसका जिक्र जरूर कर रहे हैं। हर पोस्ट में तेज प्रताप चेतावनी देते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या बड़े-बुजुर्गों के पैर छूने के बाद हाथ धोने से पुण्य नष्ट हो जाते हैं? प्रेमानंद महाराज ने दिया यह जवाब

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 17:17 IST