अपडेटेड 7 February 2025 at 23:13 IST

Bihar: रोहतास में 2.89 करोड़ रुपए मूल्य के चोरी के गैजेट जब्त, 5 गिरफ्तार

एक टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने शुक्रवार को महंगे मोबाइल फोन समेत 2.89 करोड़ रुपये मूल्य के चोरी के ‘गैजेट’ जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Follow :  
×

Share


Bihar: रोहतास में 2.89 करोड़ रुपए मूल्य के चोरी के गैजेट जब्त, 5 गिरफ्तार | Image: Pixabay

बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एक टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने शुक्रवार को महंगे मोबाइल फोन समेत 2.89 करोड़ रुपये मूल्य के चोरी के ‘गैजेट’ जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक (एसपी) रौशन कुमार ने बताया कि ये अपराधी विजयवाड़ा के एक गोदाम से आइफोन, घड़ी और ‘ईयरबड’ चोरी कर एक कार से पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे थे। 

जब्त किए गए सामान का मूल्य 2.89 करोड़ रुपए 

उन्होंने बताया कि ये अपराधी चोरी के 271 आइफोन, एप्पल की 12 ‘स्मार्ट’ घड़ियां एवं 35 ‘इयर बड’ लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए सामान का मूल्य 2.89 करोड़ रुपए है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से चार उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के है जबकि एक बिहार के अररिया जिला का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई और जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें - Kolkata: दुष्कर्म के बाद नाबालिक लड़की को... झाड़ियों में मिला शव, जानें

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 23:13 IST