अपडेटेड 28 January 2024 at 19:17 IST

Bihar Politics: बिहार राजभवन में गूंजा जय श्रीराम का नारा, पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को दी बधाई

Bihar Politics : रविवार को जब नीतीश कुमार ने 8 मंत्रियों के साथ शपथ ली तो, बिहार राजभवन जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।

Follow :  
×

Share


Bihar Politics: रविवार को 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेकर नीतीश कुमार ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। नीतीश कुमार देश ही नहीं दुनिया के ऐसे अकेले नेता हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है। इस सफर में नीतीश की सहयोगी पार्टियां और नेता बदलते रहे, लेकिन नीतीश जमे रहे। अब स्थिति ऐसी आ गई है कि चुनाव में किसी को भी ज्यादा सीट मिले, लेकिन सीएम की कुर्सी पर कब्जा नीतीश का ही रहता है।

रविवार को जब नीतीश कुमार ने 8 मंत्रियों के साथ शपथ ली, तो बिहार राजभवन जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। सीएम नीतीश कुमार के बाद जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गोपनीयता की शपथ ले रहे थे, तो राजभवन में उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। जय श्री राम और मोदी-मोदी के खूब नारे लगाए गए।

PM मोदी का पहला रिएक्शन

बिहार में नीतीश कुमार के 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद सामने पीएम मोदी का पहला रिएक्शन सामने आया है। पीएम ने कहा- बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

सरकार नई, चेहरा वही

बिहार में अब सरकार नई है, लेकिन चेहरा वही नीतीश कुमार का है। पटना के राजभवन में जेपी नड्डा समेत कई दिगग्जों की मौजूदगी में नीतीश को राज्यपाल ने सीएम पद की शपथ दिलाई। बीजेपी के कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा 2 डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। इन्हें मिलाकर नीतीश की नई टीम में 8 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ।

सीएम नीतीश की नई टीम

नीतीश कुमार, सीएम

  1. सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम (BJP)
  2. विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम (BJP)
  3. डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री (BJP)
  4. बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री (JDU)
  5. विजय चौधरी, मंत्री (JDU)
  6. श्रवण कुमार, मंत्री (JDU)
  7. संतोष कुमार सुमन, मंत्री (HAM)
  8. सुमित कुमार सिंह, मंत्री (निर्दलीय)
बिहार में नीतीश कुमार की नई टीम

बीजेपी ने नीतीश को चेहरा बनाकर बिहार में NDA राज कायम कर लिया है। नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू को गच्चा दे दिया, तो राहुल और I.N.D.I गठबंधन के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया। I.N.D.I गठबंधन के बड़े नेता नीतीश कुमार अब NDA में हैं।

ये भी पढ़ें: 'अब इधर-उधर नहीं जाऊंगा...', 9वीं बार सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार का पहला बयान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 January 2024 at 19:17 IST